हाइलाइट्ससिक्के मिलने की खबर जैसे ही गांव में फैली, लोगों का हुजूम उन्हें लूटने के लिए उमड़ पड़ाजमीन से मिलने वाले सिक्कों को जब्त कर पुरातत्व विभाग को सूचना दी गईजालौन. यूपी के जालौन में मकान निर्माण के लिये की जा रही खुदाई के दौरान जमीन से चांदी के प्राचीन सिक्के मिलने शुरू हो गये. जमीन से सिक्के मिलने की खबर जैसे ही गांव में फैली, लोगों का हुजूम उन्हें लूटने के लिए उमड़ पड़ा. जमीन से पुराने सिक्के निकलने और उन्हें लूटे जाने की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जमीन से मिलने वाले सिक्कों को जब्त कर पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस फोर्स को लगा दिया गया है, जिससे उस इलाके की निगरानी की जा सके.
यह पुराने सिक्के चांदी के हैं, जो 161 साल पुराने 1862 में ब्रिटिश हुकूमत के दौरान चलते थे. जमीन की खुदाई के दौरान चांदी के प्राचीन सिक्के और जेवरात जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व्यासपुरा के रहने वाले कमलेश कुशवाहा के मकान से निकले हैं. कमलेश कुशवाहा अपने मकान का निर्माण कराने के लिए मिट्टी की खुदाई करा रहे थे. जब मजदूर शाम के वक्त मिट्टी की खुदाई कर रहे थे, तभी एक मजदूर का फांवडा एक बर्तन से टकराया. आवाज सुनकर उसने मकान मालिक को बुलाया और उसके सामने खुदाई कराई गई तो एक बर्तन मिला. जिसे बाहर निकला गया तो उसमें चांदी के सैकड़ों सिक्के और चांदी के जेवरात दिखाई दिये, जिसे देखकर मकान मालिक के होश उड़ गए. उसने चांदी के सिक्के और जेवरात को छुपाने का प्रयास किया, मगर जेवरात और चांदी के सिक्के मिलने की खबर गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई. जिसे देखने के लिए गांव के लोग कमलेश कुशवाहा के घर पहुंच गये.
1862 में प्रचलित थे सिक्केप्राचीन सिक्के मिलने की सूचना गांव के लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही उरई तहसील के उपजिलाधिकारी, जालौन कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने खुदाई के दौरान मिलने वाले सिक्कों को जब्त कर लिया. साथ ही इसके बारे में पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी. पुलिस की निगरानी में आसपास की खुदाई कराई जा रही है, जिससे पता किया जा सके कि कहीं और सिक्के तो जमीन के अंदर दफन नहीं है. वहीं प्रशासन ने जिन सिक्कों को जब्त किया है, वह सिक्के आज से 161 साल पुराने 1862 में प्रचलित थे. इन सिक्कों पर सन भी लिखा हुआ है. साथ ही सिक्कों के साथ चांदी के जेवरात व चूड़ी मिले हैं.
आपके शहर से (कानपुर)
उत्तर प्रदेश
VIDEO: भूकंप आए तो क्या करें? बरसों से होलिका सजा रहे अली ने बताई वजह, क्यों है त्रासदी की थीम!
Kanpur: दांत का दर्द सहन नहीं हुआ तो अधिवक्ता ने खुद को गोली से उड़ाया, हुई मौत
जॉब से नहीं देश सेवा से मिलती है संतुष्टि, यूपी की तेजतर्रार IPS रवीना ने की महिलाओं से खास अपील
कानपुर का पिंक रेलवे स्टेशन जहां महिलाएं संभालती हैं पूरी जिम्मेदारियां
जब एक अस्पताल ने किया डेड बॉडी का ECG, फिर 2 घंटे तक किया इलाज और…
होली पर कनपुरियों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड! 100 घंटे में डकार गए 50 करोड़ की शराब, जानें कौन सा ब्रांड रहा नंबर-1
Exclusive Interview: घूंघट की आड़ से निकलकर करनी होगी सपनों की बाड़बंदी, पढ़ें IPS अंकिता शर्मा की कहानी
Good News: कानपुर वासियो के लिए सुनहरा अवसर, ई-ऑक्शन के जरिए 333 कमर्शियल प्लाट लेकर आया केडीए
HOLI पर भारी भीड़ की वजह से हिल ही नहीं सकी TRAIN! बसों में भी मारामारी, फ्लाइटें जेब पर भारी
बाप-बेटे के बीच खूनी खेल, पिता ने जवान लड़के की कर दी हत्या, ये रही वजह
KANPUR NEWS: राष्ट्र की सेवा हो तो ऐसी…फेयरवेल मिलने के बाद भी ड्यूटी कर रहे मौसम और बुलबुल
उत्तर प्रदेश
अभी तक ढाई सौ से अधिक सिक्के मिलेइस मामले में उरई के उप जिलाअधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की सूचना मिली. वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिस घर में सिक्के मिले वहां पर मकान निर्माण चल रहा था और यह कमलेश कुशवाहा का मकान है. सुरक्षा की दृष्टि से उस जगह पुलिस तैनात कर दी गई है. साथ ही सिक्कों को जब्त करते हुए कोतवाली पहुंचा दिया गया है. अभी तक ढाई सौ से अधिक चांदी के सिक्के मिले हैं. साथ ही चांदी की चूड़ियां भी मिली है. फॉरेंसिक टीम के साथ पुरातत्व विभाग को भी इस बारे में सूचना दी गई है, जिससे इनकी प्राचीनता के बारे में जानकारी हासिल की जा सके. वही प्राचीन सिक्के लूटे जाने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इसकी भी जांच की जा रही है. साथ ही पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कितने सिक्के मौके से बरामद हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jalaun news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 07:03 IST
Source link