मुरादाबाद. देश भर में दुर्गा पुजा को लेकर भक्ति का महौल बना हुआ है. इस दौरान दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में मां दुर्गा की की प्रतिमा को स्थापित किया जाता है. मुरादाबार में भी भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का अयोजन होता है. मां दुर्गा की प्रतिमा निर्माण को लोकर खास परंपरा का निर्वहन किया जाता है. दुर्गा पूजा के लिए मूर्तियों के निर्माण में पश्चिम बंगाल की कई प्रकार की मिट्टी को मुरादाबाद की मिट्टी में मिलाकर कारीगर तैयार करते हैं.
छह स्थानों पर बनता है पूजा पंडाल
मुरादाबाद शहर में पांच से छह स्थानों पर दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल बनाया जाता है. इन सभी पंडालों के लिए कांशीराम नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर में मूर्तियां तैयार हो रही है. मनोरंजन सदन, रेलवे कॉलोनी, लाइनपार के साईं सेलिब्रेशन, कालीबाड़ी मंदिर, शहनाई मंडप, दीनदयाल नगर में दुर्गा पूजा के पंडाल सजते हैं. सभी पंडालों के लिए पश्चिम बंगाल के मदन सरकार अपने तीन साथी रंजीत पाल, राजू पाल, सागर वर्मन के साथ मूर्तियां तैयार कर रहे हैं. मुरादाबाद के अलावा उत्तराखंड के कांशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, धामपुर, अमरोहा, संभल समेत कई शहरों में लगने वाले दुर्गा पूजा के पंडालों के लिए मूर्तियां तैयार कर रहे हैं.
30 सालों से मां दुर्गा की मूर्ति बनाते आ रहे हैं मदन
59 वर्षीय मदन सरकार मुरादाबाद में पिछले 30 सालों से दुर्गा की प्रतिमा बनाते आ रहे हैं. मदन सरकार ने लोकल 18 को बताया कि अपने चाचा गोपाल सरकार से मूर्ति बनाने की कला सीखी थी. एक महीने पूर्व ही आकर मूर्तियां बनाना शुरू करते हैं. वहीं षष्ठी से एक दिन पहले मूर्ति को पूरी तरह तैयार कर पंडालों में स्थापित करने के लिए डिलीवरी देते हैं. मदन सरकार ने बताया कि कालीबाड़ी में सात से दस फीट की मूर्ति तैयार की जा रही है. वस्त्र धारण करने के बाद ही मूर्ति की बिक्री की जाती है. पंडालों में इनका श्रृंगार स्वरूप वस्त्र बदले जाते हैं.
15 हजार तक की बनाते हैं मूर्तियां
मदन सरकार ने लोकल 18 को बताया कि 7 हजार से लेकर 15 हजार तक की मूर्तियां बानाते हैं. मदन सरकार मंदिर के पुजारी गौरी भट्टाचार्य की देख-रेख में मां दुर्गा की मूर्तियां तैयार कर रहे हैं. इनका बेटा, बहू और पत्नी कालीबाड़ी मंदिर में ही रहते हैं और मंदिर की सेवा के साथ दुर्गा पूजा के लिए मूर्तियां बनाते हैं. कालीबाड़ी के दुर्गा पंडाल में गौरी शंकर भट्टाचार्य ही स्थापना के साथ पूजा-अर्चना कराते हैं.
Tags: Durga Pooja, Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 20:46 IST