दुर्गा मंदिर पहाड़ी में खुशी-खुशी घूमने आते थे कपल, लौटते थे रोते हुए, हकीकत जान दंग रह गई पुलिस – Young couples used to visit durga temple happily come out weeping profusely in Mirzapur police got stunned when reality strike bizarre news

admin

दुर्गा मंदिर पहाड़ी में खुशी-खुशी घूमने आते थे कपल, लौटते थे रोते हुए, हकीकत जान दंग रह गई पुलिस - Young couples used to visit durga temple happily come out weeping profusely in Mirzapur police got stunned when reality strike bizarre news

मिर्जापुर. शक्ति मिशन में मिर्जापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चुनार थाना क्षेत्र में दुर्गा जी पहाड़ी एक धार्मिक स्थल है. यहां आसपास के जनपदों से लोग आते हैं. गिरोह के लोग यहां आने वाले कपल्स को निशाना बनाते हुए ब्लैकमेलिंग कर धन उगाही करते थे. यह गिरोह पिछले डेढ़ साल में 25 से 30 घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

सभी आरोपी पर्यटन स्थल के आसपास पेड़ों और झाड़ियां में छुप जाते थे. वहां आने वाले युवा कपल के चुपके से फोटो और वीडियो बना लेते थे. फिर धमकी देते थे कि उनकी बात नहीं मानें तो वीडियो को वायरल कर देंगे. समाज के लोकलाज से बचने के लिए आसानी से शिकार बन जाते थे. गिरोह उनके पास से नगदी, जेवरात, मोबाइल, कीमती सामान इत्यादि को छीन लेते थे.

Nidhivan : शाम ढलते ही निधिवन से क्यों दूर जाते हैं बंदर? पेड़ क्यों झुके हुए हैं? कैमरे में मिले जवाब लेकिन…

ओपी सिंह एसपी (नक्सल) ने खुलासा करते हुए बताया कि ‘मामला चुनार थाना इलाके का है. वहां पर बहुत ही सुंदर स्थान है. दुर्गा जी का मंदिर हैं वहां पर. बहुत ही सुंदर पहाड़ियां हैं. कपल ज्यादातर घूमने आते हैं और जंगल के बीच बैठकर बाते करते हैं. धन उगाही करने वाला गैंग इन्हीं जंगलों में सक्रिय था. यह जंगल में आए कपल के वीडियो शूट कर लेते थे. फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे उगाहते थे. हाल ही में एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी. कुल 8 लोग गैंग में थे. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी अभी फरार है.’

जब इस एक्टर का नाम सुन घबरा गए थे राजकुमार, साथ में डरते-डरते की शूटिंग, फिल्म निकली सुपरहिट

उन्होंने आगे बताया, ‘जब गैंग के लोग जंगल में कपल के पास पहुंचते थे बोलते थे कि हम जंगल विभाग के वॉचर हैं. आपका वीडियो शूट कर लिया है. गैंग के मेंबर पिछले डेढ़ साल से धन उगाही कर रहे थे.;

सिंह ने आगे बताय कि इस तरीके की घटनाओं को रोकने के लिए एक पुलिस चौकी की स्थापना भी जल्द की जाएगी जिससे सैलानियों की सुरक्षा हो सके और ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके.
Tags: Mirzapur news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 20:01 IST

Source link