दुनिया में कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाएगा सचिन के ये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड!| Hindi News

admin

दुनिया में कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाएगा सचिन के ये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड!| Hindi News



सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान कई रिकॉर्ड्स बनाए, लेकिन 3 ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन के बराबर ही है. सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. 24 साल वर्ल्ड क्रिकेट में राज करने के बाद सचिन तेंदुलकर ने 14 नवंबर 2013 को अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 इंटरनेशनल शतक हैं. बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. 24 फरवरी 2010 को सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा. आइए एक नजर डालते हैं सचिन तेंदुलकर के उन 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पर जिन्हें तोड़ना नामुमकिन के बराबर है.   1. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए हैं और उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन के बराबर है. सचिन तेंदुलकर के आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं है. सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के कुमार संगकारा ने बनाए हैं. कुमार संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28016 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 साल खेलने के बाद 34357 रन बनाए हैं. मौजूदा समय में तो कोई भी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ता नजर नहीं आ रहा. 
2. 463 वनडे इंटरनेशनल खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 
सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा 463 मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है. दुनिया में अभी तक कोई भी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है. इसके अलावा मौजूदा समय का भी कोई बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ता नजर नहीं आ रहा. सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. सचिन तेंदुलकर का वनडे इंटरनेशनल करियर 22 साल 91 दिन लंबा रहा है.
3. इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड 4076 चौके
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 4076 से ज्यादा चौके लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल करियर में 2016 चौके, टेस्ट करियर में 2058 चौके और टी20 इंटरनेशनल करियर में 2 चौके लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके श्रीलंका के कुमार संगकारा ने लगाए हैं. कुमार संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 3015 चौके लगाए हैं. मौजूदा समय में तो कोई भी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ता नजर नहीं आ रहा. एक्टिव बल्लेबाजों में विराट कोहली अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 2654 चौके जड़ चुके हैं, लेकिन वह  सचिन तेंदुलकर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे. 



Source link