दुनिया के सामने टूट गया दिल्ली के कप्तान का सब्र का बांध! हार के बाद इनके सिर पर फोड़ दिया ठीकरा| Hindi News

admin

दुनिया के सामने टूट गया दिल्ली के कप्तान का सब्र का बांध! हार के बाद इनके सिर पर फोड़ दिया ठीकरा| Hindi News



IPL 2025, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स (DC) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ रविवार को खेले गए IPL मैच में 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम दिल्ली में अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में इस शर्मनाक हार के बाद IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर खिसक गई है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 162/8 का स्कोर बनाया. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाते हुए धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.
टूट गया दिल्ली के कप्तान का सब्र का बांध
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की इस हार के बाद टीम के कप्तान अक्षर पटेल हताश और नाराज नजर आए. अक्षर पटेल ने अपनी टीम के बल्लेबाजों की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने 10 से 15 रन कम बनाए हैं. मुझे लगा कि पहली पारी में विकेट थोड़ा कठिन था, लेकिन ओस के कारण दूसरी पारी में यह आसान हो गया. हमने कुछ कैच भी छोड़े. हमें उन कैच को पकड़ने की जरूरत है. इरादा वही था, लेकिन विकेट दो-पेस वाला था, लेकिन ओस आने के बाद यह आसान हो गया.’
हार के बाद इनके सिर पर फोड़ दिया ठीकरा
अक्षर पटेल ने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि हमने कुछ अलग किया है. हम लगातार विकेट खोते रहे. अगर बल्लेबाज क्रीज पर कुछ समय बिताते, तो वह तेजी से रन बना सकते थे, लेकिन फिर भी हम 10 से 15 रन अतिरिक्त बना सकते थे.’ केएल राहुल को नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर भी अक्षर पटेल ने बड़ा बयान दिया है. अक्षर पटेल ने आगे कहा, ‘केएल इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसलिए मैं उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहता था. मैदान की बाउंड्री का एक हिस्सा छोटा भी था, इसलिए हमने उन्हें नंबर 4 पर भेजा.’
दिल्ली कैपिटल्स की करारी हार
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 9 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से हरा दिया. क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जीत दिलाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 162/8 का स्कोर बनाया. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाते हुए धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.
क्रुणाल पांड्या बने ‘मैन ऑफ द मैच’
क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रनों की शानदार पारी खेली कर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए भी एक विकेट हासिल किया था. क्रुणाल पांड्या को बल्लेबाजी के दौरान दूसरे छोर पर विराट कोहली का भी अच्छा साथ मिला. विराट कोहली ने 47 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की. टिम डेविड ने पांच गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिलाई. क्रुणाल पांड्या को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.



Source link