Last Updated:April 18, 2025, 18:45 ISTMainpuri Latest News: यूपी के मैनपुरी की एक शादी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां दूल्हे ने कुछ ऐसा किया जिसे देख दुल्हन ने शादी तोड़ दी. वहीं अब इस मामले में लड़की की मां ने बड़ा राज खोला.
दुल्हन की तस्वीर. मैनपुरी. शादी का सीजन चल रहा है. इन दिनों हर रोज नए जीवनसाथी मिल रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा टेंशन और खुशी दोनों ही दुल्हन को होती है. खुशी होती है शादी की और टेंशन होती है ससुराल और दूल्हे की. हर लड़की सोचती है कि उसका जो हमसफर हो वो उसे हर तरह का सुख दे और समाज में इज्जत. लेकिन कई बार लड़कियां गलत लड़कों के हाथों में चली जाती है, जिस कारण उन्हें सारी उम्र रोना पड़ता है. एक ऐसा ही मामला बीते गुरुवार मैनपुरी से सामने आया था, जहां दूल्हा हाथ में जयमाला पकड़े था और दुल्हन को डालने वाला था, तभी उसकी हरकतों पर लड़की की मां की नजर गई और शर्म से उन्होंने आंख मूंद ली. वहीं अचानक दुल्हन भी शादी तोड़ स्टेज से भाग जाती है.
वहीं अब इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में है. कोने-कोने में खबर फैल गई की मास्टर सिंह (दुल्हन का पिता) की बेटी की जिससे शादी होने वाली थी वह शराब पीकर आया था और जयमाला के समय लड़की को गालियां देने लगा, यह देख लड़की ने शादी से इंकार कर दिया और बारात लौट गई. वहीं अब शादी के इस पूरे मामले में लड़की के भाई (लालू) और उसकी मां गुड्डी देवी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
खुशी-खुशी बस स्टैंड पर टॉयलेट गई युवती, आराम से निकली बाहर, नजारा देख जोर से लगी चीखने
युवती के भाई ने बताया कि उसके साथ धोखा हुआ है. सुबह जब जेवरात देंखे तो वह नकली निकला और अब वह लोग कह रहे की मेरा सोना कहा है. लड़की के भाई ने कहा आगे चलकर यह लड़का पता नहीं मेरी बहन के साथ क्या करेगा, इसलिए अब यह शादी नहीं करूंगा.
रात में दूल्हे ने लगाया दुल्हन को फोन, बोला- ‘कल बारात लाऊंगा लेकिन…’, मिलने से पहले टूटी शादी
वहीं लड़की की मां ने कहा की दामाद दारू पीकर घर आया अब मैं शादी नहीं करूंगी अपनी बेटी की. मामला कुसमरा चौकी क्षेत्र के गांव बसंतपुर का है. इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर से बारात बसंतपुर आई थी. दूल्हे का नाम आमोद बताया जा रहा है.
Location :Mainpuri,Mainpuri,Uttar PradeshFirst Published :April 18, 2025, 18:45 ISThomeuttar-pradeshदुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, होने वाले दामाद को देख सास ने मूंदी आंखे, और फिर