Last Updated:April 02, 2025, 23:10 ISTMathura Latest News : उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने प्रयागराज के सौरभ श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. सौरभ सिर्फ पुलिस और सेना के ज्वानों का बीमा करता था. वह पुलिस-अर्ध सैनिकबल के कई कैंपों में विजिट करता था. …और पढ़ेंUP News : महिलाओं का शोषण करने वाला फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट मथुरा से गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर ठगी भी करता था..
मथुरा. मथुरा में इंटरनेट मीडिया में वर्दी के साथ फोटो और रील डालकर महिलाओं को शादी का झांसा देकर फंसाने वाले फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने अर्द्धसैनिक बल, आरपीएफ आदि में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने की 21 वारदात स्वीकार की हैं. आरोपी प्रयागराज का रहने वाला है. मथुरा में एक युवती के भाई को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे शादी की थी. वह खुद को असिस्टेंट कमांडेंट बताता था. उसके कब्जे से पुलिस का स्टीकर लगी एक लग्जरी कार, एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट का आइकार्ड, सीआरपीएफ यूनिफार्म ,बेल्ट, नेम प्लेट बोर्ड, यूपी पुलिस की कैप, दो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नौ एटीएम कार्ड, एक दर्जन व्यक्तियों के आधार कार्ड, दो लैपटॉप, लैपटॉप में बड़ी संख्या में फौज के जवान, अधिकारियों के फोटो बरामद की गई है.
हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि आरोपी प्रयागराज में एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम करता था. बीमा कराने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के कई कैंप में विजिट करता था. वहां से फोटोग्राफ्स और वीडियो बनाकर सीआरपीएफ की वर्दी में फोटो-रील बनाकर फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट बनकर लोगों से ठगी करता था. अद्धसैनिक बल, आरपीएफ और अन्य विभाग में सरकारी नौकरी लगाने का लालच देता था. कई महिलाओं को भी झांसा देकर उनसे शादी करने का लालच दिया. आरोपी शादीशुदा है. दो बेटियां हैं. खुद को कुंआरा बताकर पीड़िता से शादी करने का झांसा दिया था. आरोपी की पहचान प्रयागराज के लौवा कौन थाना कुरौव निवासी हरीश कुमार उर्फ सौरभ श्रीवास्तव के रूप में हुई. मुकदमा हाईवे थाने में भी दर्ज हुआ था.
भतीजे की सेज सजाने लगी चाची, घर में मनाने लगी हनीमून, फिर पहुंची थाने, जिद देख भौंचक रह गई पुलिस
सिटी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया, ‘थाना हाईवे में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति बीएसएफ के एक असिस्डेंट कमांडेंट ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. महिला के आवेदन पर मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी सौरभ श्रीवास्तव से थाने पर पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि वो बीएसएफ का जवान नहीं है. जब उसके घर की तलाशी ली गई तो पुलिस और सेना के आईडी कार्ड और 9 ATM मिले. पुलिस की वर्दी मिलीं. आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है. आरोपी को रिमांड पर लेकर अभी और पूछताछ की जा रही है.’
छोटी बहन के घर गई महिला, धीरे से खोला दरवाजा, बेड के पास था पति, नजारा देख खुला रह गया मुंह
सिटी एसपी ने बताया, ‘आरोपी फिलहाल मथुरा के गिर्राज नगर नवादा इलाके में रहता है. सौरभ से कुछ दिनों पहले मुलाकात पीड़िता से हुई थी. उसने खुद को सेना में असिस्टेंट कमांडेंट बताकर नौकरी का झांसा दिया. फिर उसे प्रेमजाल में फंसाकर संबंध बनाए.वह पहले भी वह कई महिलाओं के साथ ऐसा कर चुका है.’
Location :Mathura,Uttar PradeshFirst Published :April 02, 2025, 16:13 ISThomeuttar-pradeshसिर्फ जवानों का बीमा करता था युवक, आए दिन मनाता था सुहागरात, राज खुला तो…