दुधवा से पलिया जाने वाली सड़क पर टहलता दिखा बाघ, राहगीरों ने किया ये काम

admin

मौत से लड़ रही थी पत्नी, पति ने जो किया वो कर देगा भावुक, लोग बोले- प्यार...

Last Updated:April 10, 2025, 23:10 ISTlakhimpur kheri news in hindi today: एक तरफ तो लोग जंगली जानवरों जैसे बाघ, तेंदुआ और हिरण आदि देखने के लिए दुधवा नेशनल पार्क में जाते हैं. दूसरी तरफ…X

सड़क पर टहलता हुआ लखीमपुर खीरी: जंगली जानवरों का सड़कों पर आ जाना आम है. लखीमपुर खीरी में दुधवा नेशनल पार्क के चलते जंगली जानवर आमतौर पर भी दिखते रहते हैं. इस बीच सड़क पर टहलता हुआ बाघ दिखाई दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो दुधवा से पलिया जाने वाली सड़क का बताया जा रहा है जहां कार चालक पलिया कार से आ रहे थे. अचानक जैसे ही कार चालक की नजर सड़क पर टहल रहे बाघ पर पड़ी तो उनसे कार को रोक लिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कार की लाइट का उजाला देख पहले कुछ देर तक बाघ सड़क पर टहलता रहा और उसके बाद सड़क किनारे झाड़ियों में चला गया.

एक तरफ देश-विदेश के पर्यटक बाघों के दीदार के लिए यूपी के दुधवा टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं और दूसरी तरफ लखीमपुर जिले में राह चलते ही लोगों को ही बाघ के दीदार हो जा रहे हैं. दुधवा नेशनल पार्क में देश-विदेश से बाघों का दीदार करने के लिए सैलानी आते हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व बाघों के नाम से भी जाना जाता है. दूसरी और जंगलों से निकालकर जब वन्य जीव रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं तो घटनाएं भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में ग्रामीणों को काफी दिक्कत भी होती है. दुधवा के जंगलों से निकालकर बाघों ने अपना ठिकाना गन्ने के खेतों में भी बना लिया है और आए दिन गांव के पास बाघ और तेंदुआ की चहलकदमी देखी जाती है.

तराई इलाके में गन्ने का उत्पादन बढ़ने के साथ ही बाघों का जंगल से निकलकर खेतों और गांवों में आने का जो सिलसिला शुरू हुआ है उससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए विभाग प्रयासरत है, लेकिन समस्या जटिल है. इसकी रोकथाम के लिए वन कर्मी और बाघ मित्र जंगल से सटे गांवों में ग्रामीणों को जागरूक भी करते रहते हैं.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :April 10, 2025, 23:10 ISThomeuttar-pradeshदुधवा से पलिया जाने वाली सड़क पर टहलता दिखा बाघ, राहगीरों ने किया ये काम

Source link