दुधवा में दिखा विलुप्त प्रजाति का लाल सिर वाला गिद्ध, वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर; देखें Video

admin

दुधवा में दिखा विलुप्त प्रजाति का लाल सिर वाला गिद्ध, वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर; देखें Video



लखीमपुर खीरी. एशिया में बेहद कम संख्या में बाकी बचे अतिदुर्लभ प्रजाति का एशियन किंग वल्चर- लाल शिर वाला गिद्ध आज दुधवा टाइगर रिजर्व के दक्षिण सोनारीपुर रेंज में देखा गया. इससे दुधवा पार्क अधिकारी व वन्यजीव प्रेमी बेहद खुश हैं. आपको बता दें दुधवा टाइगर रिजर्व में दक्षिण सोनारीपुर रेंज में पेट्रोलिंग के दौरान टीम को एक पेड़ पर लाल सिर वाला गिद्ध दिखा. जिसकी टीम ने वीडियो ग्राफी कर सूचना अधिकारियों को दी.जानकारी के अनुसार यह गिद्ध बहुत ही कम दिखाई देने वाला एशियन किंग वल्चर व लाल सिर वाला रेड हेडेड वल्चर भी बकहा जाता है. इसे गिद्धों का राजा भी कहते है. इसकी लम्बाई 76 – 86 सेमी होती है. यह अपने पंखों को 6 से 8 फिट तक फैला सकता है. इसका वजन लगभग 6 किलो ग्राम होता है. यह विलुप्त की कागार पर पहुंच चुका है.एशियन किंग वल्चर दिखादुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग के उपनिदेशक डॉ रंगा राजू टी ने काफी हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि दुधवा की दक्षिण सोनारीपुर रेंज के बेस कैंप के मिनीफैंस में यहां कार्यरत आउटरीच प्रोग्रामर विपिन सैनी व बायोलॉजिस्ट अपूर्वा गुप्ता जब पेट्रोलिंग कर रहे थे. तो उन्हें विलुप्त की कगार पर पहुंच चुके अति दुर्लभ प्रजाति का रेड हेडेड वल्चर जिसे एशियन किंग वल्चर भी कहा जाता है एक पेड़ पर बैठा हुआ दिखाई दिया.इ ससे वे खुशी से उछल पड़े और उन्होंने उसकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी की. साथ ही दुधवा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को भी अवगत कराया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 12:19 IST



Source link