दुधारू पशुओं का कम हो गया दूध? तो आज से खिलाना शुरू कर दें ये जादुई घास

admin

comscore_image

How To Increase Milk Production: हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है. यहां की अधिकतर आबादी खेती पर निर्भर है. लोग बड़े स्तर पर खेती के साथ पशुपालन का भी काम कर रहे हैं. ऐसे में किसानों को पशुओं के लिए हरे चारे का प्रबंध करना बड़ा ही कठिन काम होता है. लेकिन आज हम एक ऐसे हरे चारे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे वे खुद तैयार कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं अजोला घास की. जिसका नाम सुनकर शायद आप आश्चर्यचकित हो जाएं, लेकिन यह नाम नया नहीं है. तो आइए कृषि विशेषज्ञ से जानते हैं कि अजोला तैयार करने की प्रक्रिया क्या है और यह पशुओं के साथ ही खेती के लिए किस प्रकार उपयोगी है. (रिपोर्टः सौरभ/ रायबरेली)

Source link