दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए क्वालीफायर-1 मैच में आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज कर ली. दुबई कैपिटल्स ने इसी के साथ ही आईएलटी20 सीजन 3 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गुलबदीन नाईब के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स को पांच विकेट से हरा दिया. गुलबदीन नाईब ने अपनी पारी के दौरान 39 गेंदों में 62 रन बनाए. गुलबदीन नाईब ने 158.97 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 1 छक्का और 7 चौके उड़ाए.
गुलबदीन नाईब का ऑलराउंड प्रदर्शन
गुलबदीन नाईब ने गेंदबाजी के दौरान भी 3 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट झटके हैं. गुलबदीन नाईब को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है. दुबई कैपिटल्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और डेजर्ट वाइपर्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया. डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 189 रन बनाए. इसी के साथ ही दुबई कैपिटल्स को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य मिला. डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 32 गेंदों में 67 रन बनाए. एलेक्स हेल्स ने 209.38 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 6 छक्के और 5 चौके उड़ाए.
मैक्स होल्डन ने दिया अच्छा साथ
एलेक्स हेल्स ने तूफानी पारी खेली और मैक्स होल्डन के साथ 98 रनों की साझेदारी करके डेजर्ट वाइपर्स को शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि, दुबई कैपिटल्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स को 189/7 के स्कोर पर रोक दिया. दुबई कैपिटल्स के लिए गुलबदीन नाईब और कैस अहमद ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा फरहान खान, ओबेड मैककॉय और दुष्मंता चमीरा ने 1-1 विकेट चटकाए. फाइनल में पहुंचने के दबाव में भी दुबई कैपिटल्स ने शानदार बैटिंग प्रदर्शन किया है.
दुबई कैपिटल्स ने 5 विकेट से जीता मैच
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स की टीम ने मैच को आखिरी गेंद पर जीता. दुबई कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए और यह मैच जीत लिया. दुबई कैपिटल्स के लिए गुलबदीन नाईब ने 39 गेंदों में 62 रन बनाए. बता दें कि क्रिकेट फैंस इस एक्शन से भरपूर ILT20 टूर्नामेंट को ZEE के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 15 लीनियर टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. ILT20 मैचों का लाइव प्रसारण आप &Pictures SD, &Pictures HD, Zee Cinema HD, Zee Anmol Cinema 2, Zee Action, Zee Biskope, Zee Zest SD, Zee Cinemalu HD, Zee Telugu HD, Zee Thirai, Zee Tamil HD, Zee Kannada HD, Zee Zest HD, &Flix SD और &Flix HD. पर देख सकते हैं. इसे भारत के सबसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म में से एक- ZEE5 पर भी मुफ्त में देखा जा सकता है.