DSP, डिप्‍टी जेलर के लिए होती है कौन सी परीक्षा? कितनी चाहिए लम्बाई, सीने की चौड़ाई?

admin

DSP, डिप्‍टी जेलर के लिए होती है कौन सी परीक्षा? कितनी चाहिए लम्बाई, सीने की चौड़ाई?

UPPSC PCS, DSP Height: क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश में अगर आपको डीएसपी या डिप्टी जेलर बनना हो तो कौन सी परीक्षा देनी होगी? इन पदों पर चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस परीक्षा के माध्यम से ही होता है. सिर्फ पीसीएस परीक्षा पास करने से ही डीएसपी या डिप्टी जेलर नहीं बना जा सकता, बल्कि कुछ शारीरिक मापदंड भी पूरे करने होते हैं. ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि डीएसपी या डिप्टी जेलर बनने के लिए उम्मीदवार की हाइट और सीने की चौड़ाई कितनी होनी चाहिए.

डीएसपी बनने के लिए कितनी हाइट?डीएसपी का फुलफॉर्म होता है डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP)। इस पद के लिए UPPSC की PCS लिखित परीक्षा तो देनी होती है, साथ ही फिजिकल मेजरमेंट से भी गुजरना होता है. डीएसपी बनने के लिए जनरल, ओबीसी, और एससी वर्ग के उम्मीदवारों की हाइट 165 सेमी होनी चाहिए, जबकि शेड्यूल ट्राइब्स (ST) के लिए यह 160 सेमी निर्धारित है. इसी तरह जनरल, ओबीसी और एससी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए, जबकि एसटी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की हाइट 147 सेमी तय की गई है. सभी वर्गों की महिलाओं का वजन 40 किग्रा से कम नहीं होना चाहिए.

डीएसपी के लिए सीने की चौड़ाईडीएसपी पद के लिए सीने की चौड़ाई भी तय की गई है. जनरल, ओबीसी, और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए बिना फुलाए 84 सेमी और फुलाने के बाद 89 सेमी होनी चाहिए. वहीं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाने के बाद 84 सेमी होना चाहिए. महिलाओं को इससे छूट दी गई है.

UPPSC: किस DM को प्रदर्शनकारियों ने दे डाली नसीहत, कहा- आप भी नहीं होते IAS!

जेल सुपरीटेंडेंट और डिप्टी जेलर के लिए मापदंडसुपरीटेंडेंट ऑफ जेल के लिए अभ्यर्थियों की हाइट 168 सेमी होनी चाहिए तथा सीने की चौड़ाई बिना फुलाए 81.3 सेमी और फुलाने के बाद 86.3 सेमी होनी चाहिए. डिप्टी जेलर बनने के लिए उम्मीदवारों की हाइट 168 सेमी निर्धारित की गई है, हालांकि एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह मानक 160 सेमी है. महिलाओं की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए, जबकि एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए 147 सेमी तय की गई है. सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए सीने की चौड़ाई 81.3 सेमी निर्धारित है.

क्या होती है UPPCS परीक्षा? पास होने पर मिलती है मोटी सैलेरी, गाड़ी, बंगला और बहुत कुछ
Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs news, UP news, UPPSC, UPSC, Upsc exam, UPSC ExamsFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 13:06 IST

Source link