दशहरे पर रावण दहन के लिए 65 साल से पुतले बनाता आ रहा मुस्लिम परिवार

admin

दशहरे पर रावण दहन के लिए 65 साल से पुतले बनाता आ रहा मुस्लिम परिवार



मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक मुस्लिम परिवार ऐसा है, जो पिछले 65 सालों से दशहरे के पुतले बना रहा है. इस बार भी इस परिवार ने दशहरे के लिए रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के विशालकाय पुतले बनाए हैं. आपको बता दें कि नगर के मोती महल में रहने वाले रफीक अहमद का परिवार जनपद के साथ-साथ उत्तराखंड में भी पिछले 65 सालों से रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाता रहा है.
रफीक अहमद पेशे से इलेक्ट्रिशियन है. इसके साथ साथ वह अपने पिता के इस काम को आज भी बदस्तूर जारी रखा है. इस बार भी रफीक अहमद ने अपने परिवार एवं अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज में दशहरे के 60 फीट रावण और 50- 50 फीट के मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले बनाए हैं. बताया जा रहा है कि इस बार इन पुतलों का दहन भी रिमोट के द्वारा किया जाएगा.
रफीक अहमद बताते हैं कि कुंभकरण, मेघनाथ और रावण के पुतले वह अपने पिता के समय से बनाते आ रहा है. यह सिलसिला 65 साल जारी है. इस काम के लिए उसे एक महीने के लिए छुट्टी लेनी पड़ती है. यहां का काम पूरा कर हमलोग उत्तराखंड के ऋषिकेश जाते हैं, वहां पर भी दशहरे के लिए पुतले बनाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dussehra Festival, Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 03, 2022, 23:28 IST



Source link