दशहरा उत्सव की तैयारीः रावण की ससुराल मेरठ में इस बार जलेगा 130 फीट का पुतला

admin

दशहरा उत्सव की तैयारीः रावण की ससुराल मेरठ में इस बार जलेगा 130 फीट का पुतला



हाइलाइट्समेरठ के भैंसाली ग्राउंड पर तीन घंटे की हाईटेक रामलीला का मंचन होगा.सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रामलीला का लाइव प्रसारण भी होगा. मेरठ. रावण की ससुराल मेरठ में इस बार दशहरे के अवसर पर 130 फीट रावण का पुतला जलेगा. मेरठ में आज भूमि पूजन के साथ परम्परागत तरीके से रामलीला की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यही नहीं, मेरठ में 42 साल से रावण का पुतला बना रहे असलम भाई अभी से पूरे मनोयोग के साथ 130 फीट का दशानन तैयार करने में जुट गए हैं.
यूं तो देश के हर कोने में दशहरे धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन रावण की ससुराल कहे जाने वाले मेरठ में एक महीने पहले से ही परम्परागत तरीके से रामलीला की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. यहां बाकायदा, रामलीला के मंचन वाले स्थान का भूमि पूजन कर तैयारियां शुरू हो गईं हैं. राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, उर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर सहित तमाम हस्तियां भूमि पूजन पर पहुंची. सभी ने एक सुर में कहा कि रामलीला छावनी की ये परम्परा वर्षों से चली आ रही है. नेताओं ने कहा कि मेरठ की रामलीला सबसे ख़ूबसूरत होती है. क्योंकि यहां की बात अलग है.

इस बार मेरठ में उसी स्थान पर रामलीला का मंचन होगा, जहां कभी मंदोदरी तालाब में स्नान के लिए आया करती थीं. मान्यता है कि इसी स्थान पर रावण और मंदोदरी की पहली मुलाकात हुई थी. मेरठ के भैंसाली ग्राउंड पर तीन घंटे की हाईटेक रामलीला का मंचन होगा, जिसका सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण भी होगा.

रामलीला कमेटी छावनी के पदाधिकारियों का कहना है कि चौबीस सितम्बर से भगवान शंकर की बारात निकालकर भव्य आयोजन की शुरुआत होगी. 25 सिंतबर से रामलीला का मंचन होगा. 27 सितंबर को सीता स्वयंवर का कार्यक्रम होगा. अट्ठाईस सितंबर को राम बारात का आयोजन होगा और पांच अक्टूबर को विजय दशमी पर दशहरा का पर्व हाईटेक तरीके से मनाया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya Ramleela, Dussehra FestivalFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 12:42 IST



Source link