दरवाजे पर पहुंची बारात, दुल्हन ने प्यार से लड़के को एक नजर देखा और तोड़ दी शादी, दूल्हा बोला- ‘बस थोड़ा सा…’ – Groom reaches bride home happily with Baraat dulhan refused to marry when she look at Dulha first time in pratapgarh surprisingly bizarre news

admin

दरवाजे पर पहुंची बारात, दुल्हन ने प्यार से लड़के को एक नजर देखा और तोड़ दी शादी, दूल्हा बोला- 'बस थोड़ा सा...' - Groom reaches bride home happily with Baraat dulhan refused to marry when she look at Dulha first time in pratapgarh surprisingly bizarre news

रोहित सिंह. प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ में शादी के दिन शराब का नशा करना दूल्हे को भारी पड़ गया. दूल्हा और उसके पिता को दुल्हन पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया. रातभर हंगामा होता रहा. नशे में टल्ली दूल्हा 18 घंटे तक बना रहा दुल्हन के घर पर बंधक बना रहा. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया, मामला कंधई थाना क्षेत्र के बक्शीडीह गांव का है. संजय पुत्र राम दास ने अपनी बेटी की शादी करनपुर खुजी गांव निवासी अनीश पुत्र जीतलाल के साथ तय की थी. सोमवार रात दूल्हा गाजे-बाजे के साथ खुशी-खुशी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. बारात दुल्हन के दरवाजे पर डांस कर रही थी और स्वागत-सत्कार चल रहा था. इसी बीच दुल्हन ने कनखियों से दूल्हे को एक नजर देखा. दूल्हे को देखते ही दुल्हन का मूड बिगड़ गया. दरअसल, दूल्हा ने शराब पी रखी थी.

दूल्हा रिश्तेदारों से गाली-गलौज कर रहा था. लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बंधक बना लिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटे दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन बात बिगड़ गई. दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया. बारातियों को खाना खिलाकर वापस भेज दिया. दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया.

‘सर! हावड़ा जाना है…’ प्लेटफॉर्म पर खड़ा था युवक, GRP ने टोका, तलाशी में जो मिला, फटी रह गई आंखें

दोनों पक्षों के लोग जमा हुए और काफी देर तक पंचायत चलती रही. लड़की पक्ष वालों की मांग थी कि शादी के दौरान जो भी इंतजाम किए गए हैं उसका पैसा वर पक्ष द्वारा दिया जाए, तभी वह उन्हें घर जाने देंगे. दोनों पक्षों में किसी तरह से दोपहर करीब 3 बजे सहमति बनी है. 95 हजार रुपये दूल्हा ने खर्च के रूप में दुल्हन पक्ष को दिया. इसके बाद दूल्हा अपने घर जा सका. मामला क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है.

नया ट्रैक्टर लेकर एजेंसी पहुंचा किसान, कर दिया आग के हवाले, बोला- ‘किश्त भर रहा हूं, फिर भी…’

पट्टी सीओ आनंद कुमार का कहना है कि दूल्हे ने शराब का सेवन कर रखा था. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. परिजनों ने दूल्हा और उसके पिता को बंधक बना लिया था. दोनों पक्षों में पंचायत के बाद शादी में किए गए खर्च और उपहार लौट के बाद आम सहमति बनी. दूल्हा और उसके पिता घर चल गए हैं.’

दूल्हा अनीश ने बताया, ‘बस थोड़ा सा ड्रिंक हो गया, इसी के चक्कर में सारा मैटर गंभीर हो गया. बस कोई और बात नहीं है. बात फाइनल हो गई है. हमारे प्रधान पैसे लेने गए हैं. मेरी ही शादी थी. मेरी शादी टूट गई है. मैंने ड्रिंक कर लिया था. बंधक नहीं बनाए गए, सामान्य तौर पर बैठाए गए हैं.’

देवर के साथ बार-बार हॉस्पिटल जाती थी भाभी, बन गए संबंध, पूरी कर ली जिद, नहीं भरा मन तो…

दूल्हे के पिता जीत लाल ने बताया, ‘हम बारात लेकर सोमवार को आए थे. हमारी गाड़ी पीछे थी. दूल्हे की गाड़ी आगे थी. हमें नहीं पता कि बेटे ने कब दारू पी ली. बस इसी के चलते पूरा मामला गड़बड़ा गया. 95 रुपये लड़की पक्ष को दे रहे हैं. समझौता हो गया है.’
Tags: Bride and groom story, Pratapgarh news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 22:34 IST

Source link