हरिकांत शर्मा/आगरा: आगरा पुलिस लाइन में लगने वाले परिवार परामर्श केंद्र में सास बहू की लड़ाई का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक शराबी सास की वजह से बहू ने अपना घर छोड़ दिया और अब वह अपने मायके में रहने को मजबूर है. बहू का आरोप है कि ससुर के मरने के बाद उसकी सास शराबी हो गई है. शराब पीने के लिये चखना मंगवाती है. बहू जब सास को शराब पीने से रोकती है, तो दोनों में झगड़ा होता है.
आगरा के पुलिस लाइन में संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में एक बहू ने अपनी ही सास पर शराबी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह दिनभर शराब पीती है और उससे खाने के लिए चखना मंगवाती है. विरोध करने पर नौबत मारपीट तक पहुंच जाती है. कई बार उसने अपने पति से शिकायत की, लेकिन पति भी अपनी मां का पक्ष लेता है. जिसके बाद बहू ने पुलिस में शिकायत की है और पति का घर छोड़ दिया है. एक साल पहले ही सिकंदरा के रहने वाले लड़के से थाना लोहा मंडी की रहने वाली लड़की ने प्रेम विवाह किया था.
काउंसलिंग में बुलाने के बाद भी नहीं पहुंची सास
काउंसलिंग कर रहे अमित गौड़ का कहना है कि कई बार पुलिस परामर्श केंद्र में अजीबोगरीब केस आते रहते हैं. उन्हीं में से ये भी एक है. एक साल पहले ही आगरा लोहा मंडी थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की ने सिकंदरा के रहने वाले व्यक्ति से प्रेम विवाह किया था. लड़का सरकारी अस्पताल में काम करता है. लड़के के पिता का देहांत हो गया है और अब उनकी अधेड़ उम्र की मां शराब के नशे में रहती है . इसी को लेकर दोनों सास बहू में झगड़ा रहता है. पति भी सास का पक्ष लेता है. लड़की ने पुलिस में शिकायत की है. दूसरी काउंसलिंग में सास को बुलाया गया है. लेकिन एक भी काउंसलिंग में सास नहीं आई है. फिलहाल दोनों पति पत्नियों को अगली तारीख पर बुलाया गया है.
.Tags: Agra Police, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 11:01 IST
Source link