हरदोई. पूजा की बारात आम शादियों की तरह धूमधड़ाके के साथ आई. द्वारचार हुआ और आगे की विधियां भी लेकिन तभी कुछ ऐहा हुआ कि अचानक से बात बिगड़ी और ऐसी बिगड़ी कि फिर बन नहीं पाई. नतीजतन दुल्हन ने दूल्हे संग फेरे लेने से साफ इनकार कर दिया और फिर दूल्हे राजा बिन दुल्हन के अपने बारातियों संग बैरंग लौट गए.
मामला यूपी के हरदोई जिले का है. कस्बे के मोहल्ला उत्तरी नागर में कमलेश जोशी की बेटी पूजा की शादी लखीमपुर ज़िले के नयागांव जाट थाना पसिगवां के महिपाल जोशी के बेटे आशीष के साथ तय थी. शुक्रवार को कमलेश के दरवाजे पर बारात पहुंची जिसके बाद बारातियों का जोरदार स्वागत किया गया, फिर द्वारचार के बाद खाना शुरू कर दिया गया. लेकिन इसी बीच नशे में चूर एक बाराती ने बवाल करना शुरू कर दिया.
फिर क्या था नशे में हल्ला करने वाले बाराती के साथ दूल्हा आशीष भी हो लिया और उसकी हां में हां मिलाने लगा, बस वहीं से बात बिगड़ गई. दूल्हा नशे में है, दुल्हन को जब इसका पता चला तो उसने रौद्र रूप धारण कर लिया और नशेड़ी दूल्हे संग फेरे लेने से साफ इंकार कर दिया. काफी देर तक बिगड़ी बात को बनाने की कसरत होती रही, लेकिन बात नहीं बन सकी. कमलेश ने बारात में 1 लाख 40 हजार रुपये का खर्च होना बताया.
जोड़ी गई पंचायत में दूल्हे वालों ने 70 हजार रुपये देने का करार किया. इस बीच उस तरफ से 45 हज़ार रुपये दिए गए और बाकी 25 हज़ार रुपये 25 फरवरी को देने का करारनामा लिखा गया, साथ ही दूल्हा और दुल्हन के घर वालों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई न करने का करार किया. आखिरकार दूल्हे राजा को बिन दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा. इलाके में ये शादी चर्चा का विषय बनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bride and groom story, Bride groom, Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 22:14 IST
Source link