Dropped mohammed siraj from team sunil gavaskar unhappy with star pacer performance made big demand | IND vs AUS: ‘टीम से बाहर करो…’, इस भारतीय के प्रदर्शन से नाखुश गावस्कर, कर दी बड़ी मांग

admin

Dropped mohammed siraj from team sunil gavaskar unhappy with star pacer performance made big demand | IND vs AUS: 'टीम से बाहर करो...', इस भारतीय के प्रदर्शन से नाखुश गावस्कर, कर दी बड़ी मांग



Sunil Gavaskar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के बीच दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान देते हुए एक भारतीय स्टार को टीम से ड्रॉप करने की मांग की है. दरअसल, गावस्कर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर करने की बात कही. गावस्कर का कहना है कि मैनेजमेंट उन्हें खुलकर कहे कि खराब प्रदर्शन के आधार पर टीम से बाहर किया जा रहा है.
गावस्कर की बड़ी मांग
मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में सिराज ने गेंद से कोई खास कमाल नहीं दिखाया. पहली पारी में उनके विकेट कॉलम खाली रहा. इस प्रदर्शन के बाद गावस्कर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सिराज को शायद थोड़े रेस्ट की जरूरत है. इस मायने में, मैं रेस्ट की बात नहीं कर रहा हूं, उसे यह बताने की जरूरत है कि उसे खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर रखा गया है. ऐसी स्थिति होनी चाहिए, जहां आप गोलमोल बातें न कर सकें. आपको पूरी तरह से खुलकर कहना चाहिए कि ‘देखो, तुम्हारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इसलिए तुम्हें टीम से बाहर किया जा रहा है.’ जब आप ‘रेस्ट’ के बारे में बात करना शुरू करते हैं, तो खिलाड़ियों के दिमाग में गलत विचार आते हैं. उन्हें लगता है कि उन्हें अपने खेल को बेहतर बनाने की जरूरत नहीं है.’
मेलबर्न में नहीं मिला एक भी विकेट
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां भारतीय तेज गेंदबाजों (जसप्रीत बुमराह – 4 विकेट और आकाशदीप – 2 विकेट) ने कुल 6 विकेट चटकाए, वहां सिराज को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. सिराज ने इस पारी में कुल 23 ओवर फेंके और 122 रन दिए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी भारतीय बॉल्स में सबसे ज्यादा 5.20 का रहा. सीरीज में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस पेसर ने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं.
‘उन्हें बताते की जरूरत कि…’
गावस्कर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि सिराज को यह बताने की जरूरत है कि ‘देखो, तुम उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हो जितनी हम उम्मीद कर रहे थे. उन पिचों पर जो मददगार रही हैं.’ टीम में बदलाव को लेकर इस दिग्गज ने कहा, ‘अगर आप दो बदलाव करना चाहते हैं. जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा हो सकते हैं.’



Source link