Drone will be used to spread pesticide in farm Rani Laxmibai Central Agriculture University

admin

Drone will be used to spread pesticide in farm Rani Laxmibai Central Agriculture University



रिपोर्ट: शाश्वत सिंह

झांसी: यूपी के झांसी और बुंदेलखंड के अन्य जिलों में अब ड्रोन से खेतों में कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा. जी हां, अभी तक आपने ड्रोन का इस्तेमाल तस्वीरें खींचने के लिए, दवाई पहुंचाने के लिए तो कुछ जगहों पर खाना पहुंचाने के लिए भी होते हुए देखा होगा. लेकिन, अब झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा यह तकनीक भी बना ली गई है. जिसकी मदद से किसानों के खेतों पर ड्रोन की मदद से ही कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकेगा.

इस ड्रोन की मदद से कम समय में अधिक से अधिक खेतों में कीटनाशक का छिड़काव कर सकेंगे. ड्रोन में 10 लीटर का टैंक लगाया है. 10 लीटर कीटनाशक को अगर किसी व्यक्ति द्वारा छिड़काव किया जाएगा, तो पूरा दिन लग जायेगा. लेकिन, ड्रोन की मदद से सिर्फ 10 मिनट में 1 एकड़ खेत में कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकेगा. अभी ड्रोन को विश्वविद्यालय के आस पास रहने वाले किसानों के खेतों पर ट्रायल लिया जा रहा है.

किसानों को उन्नत खेती से जोड़ने की कोशिशकेंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत जामभुलकर ने बताया कि सरकार की यह मंशा है कि भारत का किसान उन्नत खेती की तरफ कदम बढ़ाए. वह कम से कम समय में अधिक काम कर सके. ड्रोन टेक्नोलॉजी से यह काम आसानी से किया जा सकेगा. किसान बिना कीटनाशक को हाथ लगाए आसानी से छिड़काव कर सकते हैं. अगर 15 -20 किसान चाहें तो एक समूह बनाकर भी ड्रोन खरीद सकते हैं. फिल्हाल, कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा ही खेत पर जाकर किसानों को इस तकनीक के बारे में बताया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Drone, Farmer, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 17:35 IST



Source link