ड्रोन से उड़ेंगे बजरंगबली, रावण के किरदार में गदर टू का कलाकार, खास होने वाली है मेरठ की रामलीला

admin

ड्रोन से उड़ेंगे बजरंगबली, रावण के किरदार में गदर टू का कलाकार, खास होने वाली है मेरठ की रामलीला



मेरठ. यूपी के मेरठ शहर के लोगों को इस बार रामलीला विशेष रूप से आनंद देने वाला है. वर्ष 1960 से प्रारम्भ श्रीरामलीला को इस वर्ष 2023 में 64 वर्ष पूर्ण हो गये हैं. इस वर्ष श्रीरामलीला के आयोजन का शुभारम्भ 13 अक्टूबर से भगवान शंकर की बारात से होगा तथा मंचीय लीला 14 अक्टूबर से होगी. 13 अक्टूबर को भगवान शंकर की भव्य बारात सदर के मुख्य मार्गो से निकाली जायेंगी जिसमें काली का अखाड़ा व भगवान शंकर का नन्दी पर विराजमान दूल्हे का स्वरूप तथा विभिन्न शहरो से आये हुए बैंड एवं विभिन्न झाँकियां आकर्षण का केन्द्र होगीं, तथा जगह–जगह बारात का स्वागत किया जायेगा.

इस बार मंचीय लीला अयोध्यापुरी भैंसाली मैदान मेरठ कैंट पर होगी. जिसमें 16 अक्टूबर को सीता स्वयंवर राम जानकी विवाह की लीला का मंचन और 17 अक्टूबर को को भगवान श्रीराम की भव्य बारात सदर के मुख्य मार्गो से निकाली जायेंगी जिसमें काली का नौ फिट का स्वरूप व अखाड़ा व भगवान श्रीराम व लक्ष्मण व भरत व शत्रुघन दूल्हे के स्वरूप मंए घोड़ों पर विदेशी विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों से सजे डोले में चलेंगे व विभिन्न शहरो से आये हुए बैंड एवं विभिन्न झाँकियाँ आदि आकर्षण का केन्द्र होंगी. जगह–जगह बारात का स्वागत किया जायेगा.

चौबीस अक्टूबर को विजय दशमी का पर्व भव्यता के साथ मानाया जायेंगा. जिसमें आकर्षक आतिशबाजी होगी व रावण का पुतला 130 फिट का सात घोड़ो के रथ पर सवार जिसकी आंखों से अंगारे निकलते होंगे व कुम्भकरण का पुतला 110 फिट का व मेघनाथ का पुतला 100 फिट का होगा. 25 अक्टूबर को भरत मिलाप व भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ लीला सम्पन्न होगी. लीला का मंचन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्रीराम कला केन्द्र द्वारा प्रशिक्षित कलाकारों की टीम काया कला केन्द्र दिल्ली द्वारा लाईट एण्ड साउण्ड के माध्यम से किया जायेगा, जिसमें टी०वी० के फिल्मों आदि के कलाकार भी सम्मलित होंगे व ड्रोन से हनुमान जी व युद्ध करते हुए राक्षसों को आकाश में उड़ते हुए दिखा जायेगा.

मंचन को भव्य रूप देने के लिए करीब 150 फिट बाई 45 फिट का मंच तैयार कराया जायेगा, जिस पर 12 फिट बाई 32 फिट एलईडी वॉल मंच के पीछे मध्य में 10 फिट बाई 16 फिट की वॉल साईडों में लगाई जायेगी जिस पर मंच पर दिखाये जाने वाले दृश्यों के अनुरूप दृश्यों की सजीव पृष्ठभूमि दर्शित होगी. मंच पर कुटिया व जंगल व महल के सेट भी बनवाये जा रहे हैं, साथ ही 3D में सैट तैयार होगा जो लीला को भव्यता प्रदान करेगा. आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि रावण के पात्र के लिए गदर–2 के अभिनेता मनीष वाधवा से सम्पर्क किया है, सम्भव है कि वो ही रावण का किरदार करेंगे.
.Tags: Meerut news, Ramlila, UP newsFIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 23:20 IST



Source link