दरोगा की युवती के साथ अ़श्लील चैट वायरल, रूम पर आने का बना रहा था दबाव, हुआ सस्पेंड

admin

दरोगा की युवती के साथ अ़श्लील चैट वायरल, रूम पर आने का बना रहा था दबाव, हुआ सस्पेंड



अखंड प्रताप सिंह, कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंचना युवती को भारी पड़ गया. दरोगा युवती का नंबर लेकर उस से चैट करने लगा और उसको अपने कमरे पर बार-बार बुलाने के लिए कहने लगा. दरोगा की अश्लील चैट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी, जिसके बाद आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए दरोगा शुभम सिंह को निलंबित कर दिया है. वहीं दरोगा की जांच के आदेश दे दिए हैं. जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल मामला कानपुर महानगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है. जहां रतनलाल नगर में शुभम सिंह चौकी इंचार्ज है. अपने मामा के लापता होने पर युवती चौकी पहुंची थी, जिसके बाद पीड़िता के नंबर को लेकर दरोगा उसको मैसेज करने लगा और अपने रूम पर बुलाकर सारी समस्या हल करने की बात कहने लगा और बार-बार युवती से उसे अपने रूम पर बुलाने के लिए कहने लगा, जिसके बाद उसकी यह चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद आला अधिकारी यों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है.

एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र के महादेव नगर में एक युवक बीते दिन लापता हो गया था. जिसकी सूचना मोबाइल द्वारा रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज को दी गई थी. परिवार के लोग तलाशने में जुटे थे तभी युवक लहूलुहान हालत में बाबू पुरवा इलाके में मिला था. इस मामले को लेकर युवक की भांजी चौकी इंचार्ज के पास पहुंची थी जिसके बाद चौकी इंचार्ज शुभम सिंह ने युवती का नंबर ले लिया और उसको व्हाट्सएप पर लगातार मैसेज करने लगे और बार-बार उसको अपने रूम पर बुलाने का दबाव बनाने लगे.

वहीं चैट वायरल होने के बाद जब मामले की जांच की गई तो शुरुआती जांच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद डीसीपी साउथ द्वारा तत्काल प्रभाव से शुभम सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही भी दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है.
.Tags: Kanpur news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 12:46 IST



Source link