दरोगा जी मेरी शादी करवाओ बहुत दिक्कत हो रही है… 3 फीट के दानिश ने पुलिस से लगाई गुहार

admin

दरोगा जी मेरी शादी करवाओ बहुत दिक्कत हो रही है... 3 फीट के दानिश ने पुलिस से लगाई गुहार



हाइलाइट्स 3 फीट के दानिश ने थाने पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन दियादानिश ने अपने ज्ञापन में दिव्यांग पेंशन दिलवाने और अपनी शादी करवाने की मांग की है मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस के पास एक ऐसी फ़रियाद आई है जिसे सुनकर उसे भी समझ में नहीं आ रहा कि इसका समाधान कैसे किया जाए. दरअसल, 3 फीट के दानिश ने थाने पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन दिया है. जिसमें उसने अपनी शादी करवाने और दिव्यांग पेंशन दिलवाने की मांग की हैं.

बता दें कि जनपद की खतौली कोतवाली क्षेत्र के ढाकन चौक निवासी एक 20 वर्षीय 3 फुट के दानिश नाम के विकलांग युवक ने दो दिन पूर्व बुधवार को कोतवाली पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन दिया है. जिसमें उसने जहां अपनी विकलांग पेंशन बनवाने की मांग की तो वहीं  ज्ञापन के माध्यम से दानिश ने मुख्यमंत्री से यह गुहार भी लगाई है कि उसकी शादी कराई जाए, क्योंकि छोटा कद होने के कारण उसे कोई लड़की नहीं मिल पा रही है.

सभासदी का चुनाव लड़ना चाहता है दानिशजानकारी के मुताबिक दानिश ढाकन चौक पर एक कपड़े की दुकान लगाता है. दानिश चार भाई बहनों में सबसे छोटा है. दानिश की माने तो वह इस बार अपने वार्ड नंबर 9 से सभासदी का चुनाव भी लड़ना चाहता है. उसने मांग की है कि मुझे पैसों की जरूरत है, क्योंकि घर में दिक्कत चल रही है. इस मामले में जब आलाधिकारियों से बात किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. 3 फुट के इस विकलांग युवक की माने तो उसकी उम्र 20 साल है और लंबाई 3 फ़ीट. उसकी मांग है कि उसे दिव्यांग पेंशन और शादी के लिए एक लड़की चाहिए. उसका कहना है कि अब काम वाम तो होता नहीं, चलना फिरना भी अब बस की बात नहीं है. दानिश ने कहा कि इस बार मैं वार्ड सभासद का चुनाव लडूंगा. मुझे मदद चाहिए. मुझे पैसों की जरूरत है. घर में दिक्कत है. उसने कहा कि पुलिस वालों ने कहा है कि उसकी शादी हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Muzaffarnagar news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 06:37 IST



Source link