झांसी. उत्तर प्रदेश समेत समूचे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड है. तापमान में आ रही गिरावट के साथ ही जगह-जगह कोहरा भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में जो लोग रात को सड़क पर गाड़ी लेकर निकलते हैं, उन्हें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. शुक्रवार की सुबह जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक सड़क दुर्घटना में चोटिल हो जाने के बाद से यह एक बार फिर चर्चा का विषय है कि रात में सड़क पर निकलते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखें. न्यूज़ 18 लोकल ने झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस से इस बाबत बातचीत की.एसएसपी राजेश एस ने बताया कि घने कोहरे के कारण लोगों को रात में गाड़ी से यात्रा करने से बचना चाहिए. लेकिन यदि बहुत जरूरी हो तो गाड़ी की फॉग लाइट और डिपर जरूर चालू रखें. अगर अंधेरा ज्यादा हो तो टोल प्लाजा के आसपास बने रेस्टिंग सेंटर पर रुक जाएं और आगे की यात्रा दिन के उजाले में करें. अगर नदी के आसपास के इलाके से गुजर रहे हैं, तो गाड़ी की स्पीड पर नियंत्रण रखें. सड़क किनारे खड़े ट्रकों या भारी वाहनों से उचित दूरी रखें.एसएसपी ने कहा कि झांसी में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सभी ट्रकों के पीछे रेडियम की पट्टी लगाई जा रही है. इससे पीछे वाली गाड़ी को सड़क पर ट्रक आसानी से दिख जाएंगे. बिना हेडलाइट वाली ट्रॉली या डंपर को रात में चलने से रोका जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जितना हो सके रात में निजी वाहन से सफर करने से परहेज करें. अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें.बता दें कि, झांसी के एसएसपी राजेश एस इससे पूर्व नोएडा में डीसीपी ट्रैफिक पद पर तैनात थे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 12:55 IST
Source link