Drinking beer or cold drink directly from can may cause this serious disease scientists gave big warning | कैन से डायरेक्ट बीयर या कोल्ड ड्रिंक पीने से हो सकती है ये घातक बीमारी, वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी

admin

Drinking beer or cold drink directly from can may cause this serious disease scientists gave big warning | कैन से डायरेक्ट बीयर या कोल्ड ड्रिंक पीने से हो सकती है ये घातक बीमारी, वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी



आजकल बीयर या कोल्ड ड्रिंक पीने का ट्रेंड काफी लोकप्रिय है, लेकिन अगर आप भी कैन से सीधे ही ड्रिंक करना पसंद करते हैं, तो सावधान हो जाइए. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह आदत आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. कैन की सतह पर मौजूद बैक्टीरिया और हानिकारक केमिकल्स गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक या बीयर के कैन को स्टोर करने और ट्रांसपोर्ट करने के दौरान ये कई हानिकारक तत्वों के संपर्क में आ सकते हैं. आमतौर पर इन कैन्स को साफ नहीं किया जाता, जिससे इनमें बैक्टीरिया और अन्य रोगजनक तत्व पनप सकते हैं. स्टोरहाउस में रखे इन कैन्स पर चूहे घूम सकते हैं, जिससे उन पर उनके मूत्र और मल के निशान रह जाते हैं. अगर कोई व्यक्ति ऐसे कैन से सीधा ड्रिंक करता है, तो वह खतरनाक बैक्टीरियल इंफेक्शन का शिकार हो सकता है.
विशेषज्ञों के अनुसार, इन कैन्स के माध्यम से फैलने वाली बीमारियों में सबसे गंभीर है ‘लेप्टोस्पायरोसिस’. यह एक बैक्टीरियल संक्रमण है, जो इंसानों और जानवरों दोनों को प्रभावित कर सकता है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, इस बीमारी से संक्रमित लोगों में सिरदर्द, बुखार, पेट दर्द और डायरिया जैसे हल्के लक्षण दिख सकते हैं. गंभीर मामलों में यह संक्रमण किडनी या लिवर फेलियर, सांस लेने में दिक्कत और अन्य गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है.
केमिकल्स और शार्प किनारों से भी खतराइसके अलावा, कैन के अंदर की कोटिंग में मौजूद बिस्फेनॉल ए (BPA) नामक केमिकल भी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. रिसर्च बताती है कि यह केमिकल शरीर के हार्मोन सिस्टम को प्रभावित कर सकता है और कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. वहीं, कैन के किनारे तेज होते हैं, जिससे सीधे पीने पर होठों या मुंह में कट लगने का भी खतरा रहता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link