Drinking beer and cola direct from can cause this deadly disease do not take this warning of health expert lightly| इस तरीके से बीयर- कोला पीने पर हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, हल्के में न लें हेल्थ एक्सपर्ट की ये चेतावनी

admin

Drinking beer and cola direct from can cause this deadly disease do not take this warning of health expert lightly| इस तरीके से बीयर- कोला पीने पर हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, हल्के में न लें हेल्थ एक्सपर्ट की ये चेतावनी



कैन में पैक आने वाले बीयर और कोला सहुलियत के लिहाज से बहुत एक बेहतरीन विकल्प है. इसे आसानी से लेकर ट्रेवल किया जा सकता है. साथ ही यह थोड़ा एसथेटिक भी लगता है, तो लोग चलते-फिरत आराम से इसे लेकर टहलते भी है. लेकिन यह सेहत के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है. 
कई हेल्थ एक्सपर्ट का यह मानना है कि कैन से डायरेक्ट बियर-कोला पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. क्योंकि इसके बाहरी हिस्से पर गंदगी, बैक्टीरिया और रसायन हो सकते है. जिससे लेप्टोस्पायरोसिस होने का जोखिम होता है. इसके अलावा, कैन के किनारों पर तीखे धार भी होते हैं जो होठों या मुंह को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 
इसे भी पढे़ं- गर्मी में मोटापा कंट्रोल करने का आसान तरीका, एक्सपर्ट ने बताया डाइट में शामिल करें ये 3 फूड
कैसे होती है कैन से संक्रमण का खतरा
कैन ट्रांसपोर्ट और स्टोरेज के दौरान चूहे, कीड़े और इनके मल-मूत्र के संपर्क में आते हैं. यह सब किसी भी समय आपके द्वारा कैन को छूने या सीधे पीने पर आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है. इस प्रक्रिया के द्वारा आपको संक्रमण हो सकता है, जिससे लेप्टोस्पायरोसिस जैसी बीमारी हो सकती है. 
क्या है लेप्टोस्पायरोसिस 
लेप्टोस्पायरोसिस एक गंभीर बीमारी है जो गुर्दे, यकृत, और श्वसन तंत्र को प्रभावित कर सकती है, और कभी-कभी जानलेवा भी हो सकती है. इसके सामान्य लक्षणों में सिरदर्द, बुखार, पेट में दर्द, दस्त और अन्य हल्के लक्षण शामिल हो सकते हैं. लेकिन कुछ मामलों में यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है, जिससे अंगों का कार्य बंद हो सकता है और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
केमिकल और धारदार किनारे
अधिकांश कैन में एक केमिकल बिस्फेनॉल ए (BPA) होता है, जो पेय पदार्थों के साथ मिलकर शरीर में प्रवेश कर सकता है. यह केमिकल शरीर के हार्मोनल सिस्टम को प्रभावित करता है और विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. इसके अलावा, कैन के किनारे अत्यधिक तीखे होते हैं, जो मुंह और होंठ को घायल कर सकते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
क्या करें बचाव के लिए
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का सुझाव है कि पेय पदार्थों को सीधे कैन से पीने के बजाय एक स्ट्रॉ का उपयोग करना चाहिए या फिर उसे एक गिलास में डालकर पीना चाहिए. इससे न केवल बैक्टीरिया और गंदगी से बचाव होगा, बल्कि BPA जैसे रसायनों से भी सुरक्षा मिलेगी. इसके अलावा, कैन को अच्छे से धोकर या गीले कपड़े से पोंछकर ही उसे खोलें. यह छोटे उपाय आपको गंभीर बीमारियों से बचा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link