ड्रिंक कर डीजे पर कर रहे हैं डांस तो हो जाएं सावधान, आपके साथ भी घट सकती है ये दुर्घटना

admin

जसप्रीत बुमराह के बाद एक और भारतीय चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकता है बाहर

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 16, 2025, 20:11 ISTHeart attack due to dance : लोग डांस करते-करते अचानक हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं. कइयों की तो सांस तक थम जा रही है. खुशी का माहौल मातम में बदल रहा है. डांस करने से पहले आप भी होशियार रहें.X

Doctor giving informationमऊ. शादियों का मौसम चल रहा है. लोग खूब डांस कर रहे हैं. यदि आप भी शादियों में डांस कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि आपके साथ भी ये घटना घट सकती है. देखा जा रहा है कि लोग डांस करते-करते अचानक हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं. कई तो अपनी जान तक गंवा रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी किसी बारात में जा रहे हैं और डांस करने की सोच रहे हैं तो डांस करने से पहले ये खबर देख लें. ये खबर आपकी सेहत के लिए निर्णायक साबित हो सकती है.

लोकल 18 से बात करते हुए मऊ जिले के आयुर्वेदिक यूनानी के चिकित्सा प्रभारी सत्येंद्र साहू बताते हैं कि शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में लोग डीजे पर खूब डांस कर रहे हैं और डांस की वजह से हार्ट अटैक का भी शिकार हो रहे हैं. अपनी जान तक गंवा रहे हैं. ऐसे में अगर आप किसी की बारात जा रहे हैं तो ड्रिंक का सेवन कर कर हैवी डांस न करें. अन्यथा आपके साथ भी हार्ट अटैक की दुर्घटना घट सकती है.

तुरंत उठाएं ये कदम

डॉ. सत्येंद्र के अनुसार, अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो इस मौसम में ड्रिंक का सेवन करने के बाद तेज रफ्तार से न चलें और घर पर योग करते रहें. योग करने से स्वास्थ्य सही रहता है. मौसम बदल रहा है. दिन में सर्द हवा चल रही है और रात में ठंड हो जा रही है. ऐसे में कफ का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. कफ शरीर में जकड़ लेने की वजह से डीजे पर हैवी डांस करने वाले हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. डॉ. सत्येंद्र कहते हैं कि यदि आप बारात गए हैं और कोई डांस करते हुए सड़क पर गिर गया है तो उसे तुरंत सीपीआर देें. दोनों फेफड़ों के बीच में 10 मिनट तक लगातार हल्का दबाव देने से आदमी का रक्त संचार सुचारू रूप से चलना शुरू हो जाता है.
Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :February 16, 2025, 20:11 ISThomelifestyleड्रिंक कर डीजे पर कर रहे हैं डांस तो हो जाएं सावधान, घट सकती है ये दुर्घटना

Source link