drink bottle gourd juice in an empty stomach for detoxification heart kindney liver health | इस हरी सब्जी के जूस से करें दिन की शुरुआत, बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन के साथ-साथ तेज करता है लिवर और किडनी फंक्शन

admin

drink bottle gourd juice in an empty stomach for detoxification heart kindney liver health | इस हरी सब्जी के जूस से करें दिन की शुरुआत, बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन के साथ-साथ तेज करता है लिवर और किडनी फंक्शन



Lauki ka Juice: अक्सर लोगों का यह सवाल होता है कि दिन की शुरुआत किस चीज से करें. डॉक्टर्स भी सबसे पहले हेल्दी और पौष्टिक खाने की सलाह देते हैं. लौकी का जूस सबसे ज्यादा ताजागी देने वाले ड्रिंक्स में से एक है, जिसे सुबह-सुबह खाली पेट पीने की सलाह दी जाती है. यह शरीर को डिटॉक्स करने के साथ-साथ डाइजेशन, डिहाइड्रेशन की समस्या को भी दूर करता है. वहीं लौकी पेट की समस्या, जैसे एसिडिटी और सूजन को कंट्रोल करने में भी मददगार है. लौसी के ठंडे गुणों के कारण इसे गर्मियों में पीना बेहद फायदेमंद साबित होता है. इस खबर में हम आपको सुबह-सुबह लौकी के जूस पीने के फायदे बताएंगे. 
हार्ट हेल्थ पोषक तत्वों से भरपूर लौकी में पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो हार्ट हेल्थ को बेहतर करने में मददगार है. इसलिए लौकी का जूस ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे आपका हार्ट हेल्दी रहता है.
यूरिनरी ट्रैक्ट हेल्थ लौकी का जूस यूरिनरी ट्रेक्ट को हेल्दी रखने के लिए भी मददगार है. यह आपके यूरिनरी ट्रैक्ट के हेल्द को बेहतर बनाता है, जिससे यूटीआई इंफेक्शन जैसी समस्याओं के रोकथाम में मदद मिलती है.
डाइजेस्टिव हेल्थ लौकी में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसे रोजाना पीने से कब्ज जैसी समस्याओं को रोका जा सकता है. इससे पेट आसानी से साफ होता है और डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतर होती है.  
डिटॉक्सिफिकेशनलौकी का जूस बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है. यह आपके शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में जरूरी भूमिका निभाता है. यह टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मददगार है, किडनी फंक्शन को तेज करता है और लीवर को एक्टिव करता है. 
हाइड्रेट लौकी में अच्छी मात्रा में पानी पाया जाता है. इसलिए इसे रोजाना पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या से बचा जा सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link