डरा-सहमा शख्स पहुंचा थाने, बोला- ‘डेटिंग ऐप पर लड़की ने 6.5 करोड़…’ , शिकायत सुन पुलिस को आया पसीना – scared company director reach Police station who duped 6 rs crore narrate dating app pain Noida cops got shocked ran to Banks what happened next

admin

डरा-सहमा शख्स पहुंचा थाने, बोला- 'डेटिंग ऐप पर लड़की ने 6.5 करोड़...' , शिकायत सुन पुलिस को आया पसीना - scared company director reach Police station who duped 6 rs crore narrate dating app pain Noida cops got shocked ran to Banks what happened next

Last Updated:March 28, 2025, 23:42 ISTNoida News : नोएडा के साइबर क्राइम थाने में दिल्ली स्थित एक कंपनी के डायरेक्टर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि तलाक के बाद वह डेटिंग ऐप पर जीवनसाथी की तलाश में थे. उनकी मुलाकात अनीता नाम की एक महिला से हुई. …और पढ़ेंUP News : डेटिंग ऐप पर दोस्त बनी महिला ने दिल्ली स्थित एक कंपनी के डायरेक्टर से ऐंठे साढ़े छह करोड़ रुपयेनोएडा. डेटिंग ऐप पर प्यार और उसके बाद शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर ठगी कर महिला ठग रफूचक्कर हो गई. दिल्ली की एक कंपनी के डायरेक्टर ने 6.5 करोड़ से अधिक रुपये गंवा दिए. पीड़ित से लगातार और रुपयों की मांग के बाद शक हुआ तो उन्होंने बात करने वाली महिला की प्रोफाइल को चेक किया तो फर्जीवाड़ समझ में आया. नोएडा सेक्टर-76 में रहने वाले पीड़ित दलजीत सिंह ने इस मामले में साइबर थाने में शिकायत की.

डीसीपी साइबर सिक्यॉरिटी प्रीति यादव ने बताया, ‘इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर टीम को लगाया गया है. करीब तीन महीनों में 25 अकाउंट से रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. सभी के संबंध में बैंक को लेटर लिखा गया है. अकाउंट फ्रीज कराने की प्रक्रिया के साथ साथ आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी है है.’

पुलिस के मुताबिक कंपनी के डायरेक्टर का तलाक हो चुका है. वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए डेटिंग ऐप पर एक्टिव थे. इस दौरान दिसंबर के महीने में उनकी मुलाकात ऐप पर ही अनीता नाम की महिला से हुई. ठग महिला ने खुद को हैदराबाद की रहने वाली बात रही थी. कुछ दिन बात होने के बाद उसने उन्हें विश्वास में लेने के बाद उसके कुछ परिचितों के द्वारा ट्रेडिंग कर कमाई के बेहतर मौके के बारे में जानकारी दी.

मामा को दिल दे बैठी सगी भांजी, छत पर बने कमरे में पहुंची, मां ने खोला दरवाजा, नजारा देख हुई बेहोश!

मिली जानकारी के मुताबिक, इमोशनल कर बात मानने के लिए महिला मित्र दबाव डाल रही थी. अंत में उन्होंने उसके कहने पर कुछ ग्रुप टेलिग्राम को जॉइन किया. बाद में उन्होंने 3.2 लाख रुपये का निवेश किया. कुछ घंटे में 24 हजार रुपये का फायदा हो गया. उसमें से रुपये विड्रॉल हो गए और भरोसा जम गया. पीड़ित के अनुसार महिला की तरफ से उन्हें हर दिन कुछ नई स्कीम बताई जाती थी जिसमें विदेशी कंपनी में निवेश के बारे में बताया. उसकी मीठी बातों में आकर पीड़ित ने बताए हुए अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए. इस दौरान उन्होंने 4 करोड़ रुपये से अधिक देने के साथ साथ 2 करोड़ रुपये लोन लेकर भी ठगों को दे दिए. उन्होंने 4 दिसंबर 2024 से 3 मार्च 2025 के बीच 25 बैंक अकाउंट में 6.5 करोड़ से अधिक रुपये ट्रांसफर कर दिए. इस दौरान उन्हें 2 करोड़ रुपये से अधिक का प्रॉफिट दिखाया गया. जब उन्होंने पैसे निकालने के का प्रयास किया तो उनसे और रुपये की डिमांड की गई.

दिनभर कमरे में घुसी रहती थी दुल्हन, ननद ने प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख खुला रह गया मुंह

इस दौरान महिला उन्हें पहले की ही तरह से इनल कर इन्वेस्ट कराती रही. वह कई बार अपनी गलती बताकर उनके रुपये फंसने की बात कहती थी. हालांकि बाद में सामने आया कि यह उसकी प्लानिंग थी. इस दौरान उनसे टैक्स बचाने के नाम पर अलग-अलग अकाउंट में रुपये डलवाए गए. पीड़ित के अनुसार 6 करोड़ रुपये अधिक देने के बाद उन्होंने प्रोफाइल को सोशल मीडिया पर चेक किया तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने पता चला कि और भी कई लोगों को ठगा गया है.

ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने संबंधित बैंकों को पत्र लिखकर रुपये फ्रीज करने का अनुरोध किया है.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 28, 2025, 23:32 ISThomeuttar-pradeshडरा-सहमा शख्स पहुंचा थाने, बोला- ‘डेटिंग ऐप पर’ , शिकायत सुन पुलिस रह गई सन्न

Source link