प्रयागराज. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बुधवार को प्रयागराज (Prayagraj) की दो विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. दोनों ही सीटों पर सामने आए नाम चौंकाने वाले थे. पार्टी ने शहर पश्चिम से ऋचा सिंह (Richa Singh) का टिकट काट कर अमर नाथ मौर्य (Amarnath Maurya) को टिकट दिया गया. इसके अलावा प्रतापपुर से विजमा यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. ऋचा सिंह का टिकट कटना सभी की समझ से परे था. अब इस बारे में ऋचा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. ऋचा ने सपा के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया है. उनका कहना है कि पार्टी का नेतृत्व मनमानी कर रहा है. दोनों सीटों पर बाहरी लोगों को सामने लेकर आए हैं.
गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में ऋचा सिंह दूसरे स्थान पर रही थीं. उन्होंने इस क्षेत्र में काफी काम किया है. ऐसे में उन्हें और समर्थकों को पूरी उम्मीद थी कि उन्हें टिकट मिलेगा. लेकिन उनका टिकट कटने के बाद से समर्थक और वे खुद खासी परेशान हैं. यही कारण है कि ऋचा ने अब आला कमान अंगुली उठाई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है नेतृत्व ने अपने हिसाब से फैसला किया है. बाहरी लोगों को दोनों सीटों पर टिकट दिया है, जो गलत है. दूसरे दलों के नेताओं को टिकट देना सरासर गलत है. इससे पार्टी के नेताओं को काफी दुख पहुंचा है. बता दें कि पिछले चुनावों में ऋचा सिंह ने सिद्धार्थ नाथ सिंह को कड़ी टक्कर दी थी.
ऋचा ने अपने फेसबुक पर लिखते हुए अमरनाथ मौर्या और रईशचन्द्र शुक्ला, दोनों को भाजपाई करार दिया. उन्होंने लिखा – अमर नाथ मौर्य, रईस चन्द्र शुक्ल दोनों हैं भाजपाई. दोनों से भी लड़ना होगा. इसके कुछ देर बाद उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें अमरनाथ मौर्या केशव प्रसाद मौर्या के साथ खड़े हैं. ऋचा ने इस फोटो के जरिये कटाक्ष करते हुए लिखा कि “समाजवादी डॉ ऋचा सिंह जन युद्ध के मैदान में, केशव मौर्या के छोटे भाई, भाजपाई अमरनाथ मौर्या का शहर पश्चमी की धरती आपका स्वागत करती है.” केशव प्रसाद मौर्या डिप्टी सीएम हैं और कौशाम्बी की सिराथू सीट से लड़ रहे हैं. वे 2012 में इस सीट से विधायक रह चुके हैं.
ऋचा के मुताबिक इलाहाबाद पश्चिमी सीट से अमरनाथ मौर्या को सपा से उतारने का फैसला भाजपा के सिद्धार्थनाथ सिंह को वॉक ओवर देने जैसा है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट लिखते हुए कहा है कि “सिद्धार्थनाथ को नहीं देंगे वॉकओवर, शहर पश्चमी शोषित-ठगी जनता की लड़ाई जारी रहेगी. समाजवाद ज़िंदाबाद”
उधर, जिन अमर नाथ मौर्य को सपा ने टिकट दिया है, वे कुछ दिनो पहले बीजेपी में थे. वे स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबियों में शामिल हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ ही समाजवादी पार्टी में आए थे अमरनाथ मौर्य. ऐसे में दोनों सीटों पर बाहर लोगों को टिकट देने पर नेताओं और समर्थकों का कहना है कि क्षेत्र में पांच साल तक अपना खून-पसीना एक किया, मेहनत की, क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क करने के बाद पार्टी ने यह सिला दिया है.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav: प्रयागराज में ऋचा सिंह ने सपा से किया बगावत, कहा- बाहरी लोगों को टिकट देकर अच्छा नहीं किया
UP News: सपा सांसद आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
Samajwadi Party Candidate List: सपा ने जारी की 12 प्रत्याशियों की लिस्ट, इलाहाबाद की 3 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान
Allahabad University: अब तक शुरु नहीं हुई ग्रेजुएशन की कक्षाएं, वार्षिक परीक्षाएं टलने की आशंका
UPTET 2021 Result: पिछले साल था इतना कट ऑफ, इस साल पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने अंक
Mauni Amavasya 2022- मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान का है विशेष महत्व,मौन रहते हुए किया जाता है स्नान और दान
UP Chunav: अखिलेश यादव से खफा पूर्व MLA रामकृपाल ने छोड़ी समाजवादी पार्टी, थामा कांग्रेस का हाथ
DElEd Exam Postponed: यूपी चुनाव के चलते स्थगित हुई डीएलएड परीक्षा, नई तारीखों के लिए करना होगा इंतजार
BIG News: यूपी चुनाव से पहले आई बड़ी खबर, 9 फरवरी से शुरू होने वाली डीएलएड की परीक्षाएं स्थगित
Mauni Amavasya 2022: मौनी अमावस्या पर संगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, कड़ाके की ठंड में भी खूब लगी आस्था की डुबकी
Prayagraj Magh Mela: चुनावी बयार में प्रयागराज की रेती पर 3 फरवरी को होगा संत सम्मेलन
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP chunav, Uttar Pradesh Assembly Election 2022
Source link