‘डर का माहौल है…’ सेमीफाइनल से पहले ट्रेविस हेड के खतरे की जमकर चर्चा, वायरल हुए ये Funny Memes

admin

'डर का माहौल है...' सेमीफाइनल से पहले ट्रेविस हेड के खतरे की जमकर चर्चा, वायरल हुए ये Funny Memes



आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक टीम इंडिया का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने सभी 3 मैच जीतकर ग्रुप-A में टॉप किया है. अब टीम इंडिया का सामना कल यानी 4 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं.
ट्रेविस हेड के खतरे की जमकर चर्चा
इतना ही नहीं, भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है. सोशल मीडिया पर वायरल कई मीम्स में दिखाया गया है कि कैसे ट्रैविस हेड टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े दुश्मन साबित हो सकते हैं. इस साल जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान ट्रैविस हेड टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े खलनायक साबित हुए थे. ट्रेविस हेड की वजह से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गया था. अब ट्रेविस हेड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत का सपना एक बार फिर तोड़ने के लिए तैयार बैठे हैं.
ट्रैविस हेड की चुनौती से सावधान रहना होगा
भारत के लिए चिंता की बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड फॉर्म में हैं. ट्रैविस हेड ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 59 रनों की तेज पारी खेली थी. ट्रैविस हेड ने हाल के दिनों में भारत के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं. ट्रैविस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ मैच जिताऊ शतक ठोके थे. इसलिए अगर भारत सेमीफाइनल में वनडे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलता है तो उसे ट्रैविस हेड की चुनौती से सावधान रहना होगा.
 (@Pintuu0) March 2, 2025

 (@sagarcasm) March 2, 2025

 (@rose_k01) March 2, 2025

 (@FakeerHun) March 2, 2025

 (@adityakumar480) March 2, 2025

(@LoyalSachinFan) March 3, 2025

 (@PehnDiSiri) March 2, 2025

भारत के खिलाफ ट्रैविस हेड का रिकॉर्ड
ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ 9 वनडे मैचों में 101.76 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं. ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में 1,163 रन बनाए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 8 मैचों में 225 रन बनाए हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस अभी भी 2023 वर्ल्ड कप फाइनल से उबर नहीं पाए हैं, जहां ट्रैविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसने भारत के ट्रॉफी उठाने के सपने को चकनाचूर कर दिया था. अब, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में, ट्रेविस हेड को रोकना कोई विकल्प नहीं रह गया है. यह रोहित शर्मा और उनकी टीम के लिए एक बहुत जरूरी काम है.
भारत के सपनों को चकनाचूर कर दिया
इससे पहले, 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ट्रैविस हेड का मैच जीतने वाला शतक उनकी धमक की एक और क्रूर याद दिलाता है. ओवल की उछाल भरी पिच पर जहां अधिकांश बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे, ट्रैविस हेड ने 174 गेंदों पर 163 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत की नींव रखी. इस जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतकर भारत के WTC सपनों को चकनाचूर कर दिया था, जिसमें ट्रैविस हेड की भूमिका अहम रही थी. ट्रैविस हेड ने सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट में लगातार शतक बनाए, जिसमें क्रमशः 140 और 152 रनों की पारी शामिल थी. वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. ट्रैविस हेड ने 9 पारियों में 56 की औसत से 448 रन बनाए.



Source link