वसीम अहमद /अलीगढ़:आपने फिल्म 3 इडियट्स के अंदर अपने दोस्त के पिता की तबीयत खराब होने पर स्कूटी पर बैठाकर अस्पताल के इमरजेंसी में ले जाते हुए देखा होगा. ऐसा ही कुछ नज़ारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में देखने को मिला. जहां पर बाइक या स्कूटर नहीं था बल्कि यहां था एक टेंपो. जिसमें एक मरीज को उसके दोस्त लेकर आए थे.
दरअसल एक मरीज की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे मेडिकल इमरजेंसी लेकर आए थे जहां स्ट्रेचर नहीं मिलने की स्थिति में ऑटो रिक्शा मेडिकल इमरजेंसी के अंदर ही ले गए. मेडिकल इमरजेंसी में जब यह ऑटो अंदर गया तो वहां हंगामा मच गया. मेडिकल में तैनात कर्मियों ने जब इस ऑटो रिक्शा को रोका तो ऑटो रिक्शा को अंदर लेकर आए लोगों ने कहा कि यह मरीज पिछले कई घंटे से मेडिकल के बाहर स्ट्रेचर के इंतजार में था. मरीज की तबीयत ज्यादा खराब हो रही थी और स्ट्रेचर नहीं मिलने पर यह ऑटो रिक्शा सहित इमरजेंसी के अंदर घुस आए.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलवहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एक बड़ी संस्था होने के बावजूद यहां स्ट्रेचर ना मिलने की स्थित एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. फिलहाल मेडिकल इमरजेंसी में ऑटो रिक्शा घुसने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जानिए क्या है पूरा मामला?जानकारी के मुताबिक कुछ लोग एक मरीज को गंभीर हालत में उपचार के लिए जैएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे थे. जहां मरीज को ऑटो से इमरजेंसी के अंदर ले जाने के लिए कहीं भी स्टेचर नहीं मिली, जिसके बाद मरीज को लेकर पहुंचे तिमादार बेहद परेशान हो गए. उन्होंने वहां तैनात स्टाफ से स्टेचर दिलाने की मांग की लेकिन इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने स्ट्रेचर दिलाने में टालम टोल कर दिया. उधर मरीज की हालत नाजुक देखते हुए तीमारदार ट्रॉमा सेंटर के गेट से इमरजेंसी के लिए मरीज को ऑटो समेत जा घुसे. जिसके बाद इमरजेंसी के अंदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर हसन हरिस खान ने कहा है कि मामले की जांच कराएंगे की मरीज को इमरजेंसी में जाने के लिए स्ट्रेचर क्यों नहीं मिली. इस मामले में जो भी स्टाफ दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 19:46 IST
Source link