दोस्त के घर पहुंचा युवक, अंदर बैठी थीं 2 महिलाएं, निकला रोते हुए, सीधे पहुंचा थाने, फिर… – UP Man visit Friend house met 2 women happily come out weeping bitterly in hathras police got stunned to know modus operandi honey trap

admin

दोस्त के घर पहुंचा युवक, अंदर बैठी थीं 2 महिलाएं, निकला रोते हुए, सीधे पहुंचा थाने, फिर... - UP Man visit Friend house met 2 women happily come out weeping bitterly in hathras police got stunned to know modus operandi honey trap

हाथरस. हाथरस में पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी नयागंज ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी आरोपी योगेंद्र से दोस्ती थी. योगेंद्र ने 27 अक्टूबर को उसे अपने घर बुलाया. जब वह उसके घर पर पहुंचा तो वहां पर एक महिला अपनी भतीजी के साथ पहले से मौजूद थी. इन लोगों ने अमित को विश्वास में लेकर लेकर एक अश्लील वीडियो बना ली और उससे 6 लाख रुपये की मांग करने लगे. इस मामले में अमित ने कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए.

पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति कलुआ करीब 5 साल से कैंसर रोग से पीड़ित थे. उसी समय उसकी मुलाकात एक शादी में योगेन्द्र सिंघानिया से करीब चार वर्ष पहले हुई थी. योगेन्द्र गारमेन्ट की फैक्ट्री में नौकरी करता है. जरूरत पड़ने उससे पैसे की भी मदद ले लेती थी. 2021 में उसके पति कलुआ की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद उसने एक व्यक्ति परमानन्द से शादी कर ली और योगेन्द्र लगातार सहयोग करता रहा. योगेन्द्र ने उसकी मुलाकात अमित गर्ग से कराई। योगेन्द्र और परमानन्द के साथ योजना बनाकर 27 अक्टूबर को अमित गर्ग को योगेन्द्र के घर तरफरा बुलाया. जब अमित गर्ग आ गए तो मैंने अपनी भतीजी से अमित गर्ग की बात कराई.

हम तीनों ने अमित को भतीजी के साथ एक कमरे में भेज दिया. जब दोनों आपस में संबंध बनाने लगे तो मैंने छिपकर वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर हम लोगों ने 5 लाख रुपये की मांग की. न देने पर रेप के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी.

4 लड़के 17 लड़कियां…पुलिस ने खटखटाया दरवाजा, दुकान का खुला शटर, मंजर देख फटी रह गई आंखें

योगेंद्र है गिरोह का मास्टरमाइंडएसएसपी अशोक कुमार ने बताया आरोपियों का एक हनीट्रैप गिरोह है. इसका मास्टर माइंड योगेन्द्र सिंघानिया है. वह अपनी महिला मित्रों से लोगों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर उन्हें रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता था. डरा-धमकाकर पैसे वसूलता था. पुलिस ने महिला के अलावा परमानन्द दीक्षित पुत्र जीवन लाल निवासी खोदुआ थाना मुरसान और योगेन्द्र सिंघानिया पुत्र विष्णु नरायन निवासी- गली नबंर- 1 शिव कांलैनी थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया है.

बाप-बेटा किराए पर लेते थे ट्रैक्टर, जीते थे लग्जरी लाइफ, कमाई का राज जान दंग रह गई पुलिस

हाथरस एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया, ’17 नवंबर को थाना कोतवाली और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. 27 अक्टूबर को योगेंद्र सिंघानिया से मिलने उसके घर पर अमित गर्ग नाम का युवक पहुंचा था. जब अमित उसके घर पहुंचा तो वहां एक महिला अपनी भतीजी के साथ पहले से मौजूद थी. तीनों ने अमित का एक अश्लील वीडियो बना लिया. फिर उसे वायरल करने और रेप की धमकी देकर छह लाख रुपये की मांग की. पीड़ित ने पुलिस की मदद ली. पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.’
Tags: Hathras news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 16:18 IST

Source link