दोपहिया वालों के लिए मुसीबत बने सड़क के गड्ढे, अस्पताल में बढ़ी ऐसे मरीजों की संख्या

admin

दोपहिया वालों के लिए मुसीबत बने सड़क के गड्ढे, अस्पताल में बढ़ी ऐसे मरीजों की संख्या

रिपोर्ट- विशाल भटनागर

मेरठ: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भले ही शहर को गड्ढा मुक्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए जाते हों लेकिन उनका बहुत असर होता दिख नहीं रहा. मेरठ शहर की बात करें तो यहां की कई इलाकों की सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिलेंगे. सरकार और प्रशासन की लापरवाही के सबूत ये गड्ढे लोगों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं. इससे मेरठ के लोग काफी परेशान हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत दुपहिया वाहन वालों को हो रही है. आपको बता दें कि जिन जगहों पर गड्ढे भरे भी जा रहे हैं उन्हें ऐसे बनाया जा रहा है कि उसकी ऊंचाई सड़क के लेवल से ऊंची हो जा रही है.  वो भी लोगों के लिए खतरा है.

दरअसल, इन गड्ढों से पैदा हुई परेशानियों के चलते दोपहिया चालक अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोकल-18 ने लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक डिपार्मेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश्वर टॉक खास बातचीत की.

सावधानी का विशेष ध्यान रखें वाहन चालकडॉ ज्ञानेश्वर टांक ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि सड़कों पर बारिश के बाद जो विभिन्न प्रकार की गड्ढे दिखाई देते हैं वह शरीर के लिए काफी घातक सिद्ध हो सकते हैं. कई बार दोपहिया वाहन चालक स्पीड से वाहन चलाते हुए गड्ढे से निकाल कर जाते हैं. हांलांकि, उस समय तो उन्हें अपनी इस लपरवाही का अंदाजा नहीं लगता लेकिन धीरे-धीरे उनके शरीर में दर्द होने लगता है. शरीर में जो तेज झटके लगते हैं वह कहीं ना कहीं नुकसानदायक होते हैं. ऐसे में वाहन चालक गड्ढे की बीच बेहद संयम बरतें.

अस्पताल में पहुंच रहे मरीजडॉ ज्ञानेश्वर टॉक बताया कि बरसात के बाद हर साल देखने को मिलता है इस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इस बार भी ऐसे काफी मरीज आ रहे हैं जिनको वाहन चलते समय फैक्चर या फिर शरीर के किसी भी हिस्से में झटका आ गया है. वह उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज आते हैं.

कुछ ऐसे मरीज भी होते हैं जिनकी समस्या विकराल हो जाती है. इसलिए अगर रीढ़ की हड्डी में इस तरह के झटके आ जाएं या गर्दन में नचका आ जाए तो समय रहते उसका उपचार करा लें. लापरवाही करने पर वह दर्द काफी बढ़ सकता है.

तेजी से वाहन चलाते हैं युवाबताते चलें कि तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल जाने वाले रास्ते की बात की जाए तो इस रास्ते पर मेरठ मेडिकल कॉलेज और काफी प्राइवेट अस्पताल भी संचालित हैं. ऐसे में प्रतिदिन यहां पर मेरठ ही नहीं अन्य जनपदों के मरीजों को उपचार के लिए लाया जाता है. सड़क की हालत खराब ही बनी हुई है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 11:41 IST

Source link