नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल यानी 18 फरवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने पहला टी20 मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत अगर दूसरा टी20 मैच भी जीत लेता है, तो सीरीज पर उसका कब्जा होगा. दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े-बड़े बदलाव होंगे. आइए एक नजर डालते हैं कि कल दूसरे टी20 मैच में भारत किस Playing 11 के साथ उतरेगा.
1. ओपनिंग जोड़ी
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन का ओपनिंग के लिए उतरना तय है. केएल राहुल बाहर हैं, ऐसे में टीम इंडिया के पास सिर्फ विकल्प के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन हैं. ईशान किशन की प्लेइंग इलेवन में जगह तय मानी जा रही है.
2. मिडिल ऑर्डर
वहीं, नंबर 3 पर विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. जबकि चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का चयन होना तय है. नंबर 5 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरेंगे. ऐसे में दीपक हुड्डा का बतौर स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर नंबर 6 पर चयन होना तय है. दीपक हुड्डा खेलते हैं तो वेंकटेश अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है.
3. ये होंगे स्पिन और तेज गेंदबाज
रवि बिश्नोई के साथ कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है और युजवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. युजवेंद्र चहल पहले टी20 मैच में काफी महंगे साबित हुए थे. ऐसे में टीम इंडिया के पास कुलदीप यादव का विकल्प मौजूद है. हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ये हो सकती है भारत की Playing 11:
ईशान किशनरोहित शर्मा (कप्तान)विराट कोहलीऋषभ पंत (विकेटकीपर)सूर्यकुमार यादवदीपक हुड्डाकुलदीप यादव रवि बिश्नोईदीपक चाहर हर्षल पटेलभुवनेश्वर कुमार
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता)