IND vs AFG 2nd T20I Match: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकबला कल यानी 14 जनवरी को शाम 7 बजे से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. मोहाली में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. टीम इंडिया अगर इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को भी जीत लेती है तो वह तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा करते हुए 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. रोहित शर्मा के पास भी इस मैच में बेहद खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा.
धोनी के इस महारिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे रोहितभारतीय टीम अगर अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को जीत लेती है तो रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. टीम इंडिया के इंदौर टी20 मैच जीतते ही महेंद्र सिंह धोनी के साथ रोहित शर्मा भी संयुक्त रूप से सबसे सफल टी20 कप्तान बन जाएंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अभी तक 52 में से 40 टी20 मैच जीते हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 72 मैचों में से 41 टी20 जीते थे. यानी अब रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान बनने और महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी करने से महज एक कदम दूर हैं.
विराट भी नहीं कर पाए ये कमाल
इस लिस्ट में विराट कोहली काफी पीछे हैं. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 50 मैचों में से 30 टी20 जीते थे. 14 महीनों के बाद रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में वापसी की है. सेलेक्टर्स चाहते हैं कि रोहित शर्मा ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी करें. 2024 टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का रिकॉर्ड शानदार है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 76.74 जीत प्रतिशत है.
टी20 इंटरनेशनल में भारत के सफल कप्तान
1. महेंद्र सिंह धोनी- 41 मैचों में जीत
2. रोहित शर्मा- 40 मैचों में जीत
3. विराट कोहली- 30 मैचों में जीत
4. हार्दिक पांड्या- 10 मैचों में जीत