पूरा मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर सेक्टर-3 का है, जहां के रहने वाले प्रमेंद्र शर्मा ने अपनी बेटी ख़ुशी घुड़चढ़ी कराई. पिता प्रमेंद्र शर्मा ने कहा कि खुशी की बचपन से ही तम्मना थी कि शादी में उसकी घुड़चढ़ी हो. जिसको देखते हुए उसकी घुड़चढ़ी गानेबाजे के साथ परिवार वालों करवाया. उन्होंने बताया कि 10 साल पहले खुशी की मामी की भी घुड़चढ़ी नागपुर में हुई थी.
Source link