हाइलाइट्सदूल्हे पक्ष के मन का गाना नहीं बजा तो बारातियों ने डीजे वाले और दुल्हन के भाइयों को जमकर धुन डालाजिसके बाद दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया और बारात को बैरंग वापस भेज दिया चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे पक्ष के मन का गाना नहीं बजा तो बारातियों ने डीजे वाले और दुल्हन के भाइयों को जमकर धुन डाला. जिसके बाद दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. जिसकी वजह से बारात बिना दुल्हन बैरंग लौट गई गई. दुल्हन के पिता की तहरीर पर आरोपी बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामला मऊ थाना क्षेत्र के सुरौंधा गांव का है, जहां शिवलाल नाम के व्यक्ति की बेटी की शादी रैपुरा गांव के रहने वाले शिवकुमार के बेटे अजय कुमार से तय हुई थी. बारात के द्वारचार का नेग चल रहा था, तभी दूल्हे पक्ष के लोगों ने डीजे में अपने मनपसंद का गाना बजाने को लेकर भिड़ गए और उनके साथ शराब के नशे में मारपीट करने लगे. जब दुल्हन के भाई डीजे वालो को बचाने के लिए आए तो बराती पक्ष के लोगों ने दुल्हन के भाइयों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी, जिससे कई लोग घायल हो गए. तभी दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और पीड़ित दुल्हन के पिता की तहरीर पर आरोपी बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
वहीं दुल्हन के पिता शिवलाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी अजय के साथ तय की थी. लेकिन दूल्हे पक्ष के लोगों द्वारा बरात के दिन द्वारचार पर 21 हजार का दहेज मांग रहे थे. मांग पूरी न होने पर दूल्हे पक्ष के लोग खफा हो गए और बहाने बनाकर कहीं खाने में कमी निकालते थे तो कहीं लड़की पक्ष के लोगों से जबरन भिड़ कर उनसे गाली गलौज कर रहे थे. तभी डीजे में गाना बजाने को लेकर पहले डीजे कर्मियों के साथ मारपीट की और बाद में दुल्हन के भाइयों के साथ मारपीट की, जिससे कई लोग घायल हो गए. उन्होंने थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने भी सिर्फ दूल्हे पक्ष के लोगों की सुनवाई की, जिससे उन्होंने अपनी लड़की को विदा करने से मना कर दिया. फिलहाल पुलिस ने बराती पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बरात बिना दुल्हन के बैरंग वापसी हो गई है. क्षेत्राधिकारी मऊ राजकमल ने इस मामले में एनसीआर दर्ज कर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
.Tags: Chitrakoot News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 08:18 IST
Source link