दूल्हा दुल्हन के गले में वरमाला डालने ही वाला होता है कि बिजली गुल… सपा MLA ने सदन में उठाया बिजली कटौती का मुद्दा 

admin

दूल्हा दुल्हन के गले में वरमाला डालने ही वाला होता है कि बिजली गुल... सपा MLA ने सदन में उठाया बिजली कटौती का मुद्दा 

हाइलाइट्सविधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ आरके वर्मा ने अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि बिजली कटौती की वजह से किसानों का नुकसान हो रहा हैलखनऊ. यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन सोमवार को नियम 56 के तहत चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ आरके वर्मा ने यूपी के जिलों और गांवों में अघोषित बिजली कटौती, गलत बिजली का बिल और स्मार्ट मीटर में बढ़ी हुई रीडिंग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि गांवों में 18 घंटे, तहसीलों पर 20 घंटा और जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि गांवों में 6 से 12 घंटे तक की कटौती हो रही है. उन्होंने कहा कि बिजली कटौती की वजह से किसानों का नुकसान हो रहा है. आम जनमानस परेशान है. सपा विधायक ने कहा कि सरकार के पास कहां से आंकड़े आ रहे हैं कि 18 घंटे, 20 घंटे और 24 घंटे बिजली मिल रही है.विधायक आरके वर्मा ने कहा कि आज आलम यह है कि किसान सिंचाई के लिए खेत पहुंचता है और बिजली गुल, वैवाहिक कार्यक्रम में वर वधु के गले में वरमाला डालने ही वाला होता है कि बिजली गुल, बच्चे पढ़ने बैठते ही हैं कि बिजली गुल. अस्पतालों में भी अघोषित बिजली कटौती की वजह से महंगी से मशीनें काम नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के लोग किसी सुपरमैन की तरह उपभोक्ताओं से वसूली कर रहे हैं. विजली विभाग के लोग रात में ही घरों पर छापा मार रहे हैं और वसूली कर रहे हैं. अगर कोई पैसा नहीं देता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है. विधायक ने आगे कहा कि स्मार्ट मीटर में रीडिंग बढ़कर आ रही है. प्रयागराज में एक कमरे के मकान में तीन साल का बिल साढ़े तीन लाख का बिल आ गया.विधायक ने कहा कि सरकार यह बता दे कि बिजली सप्लाई के जो आंकड़े आ रहे हैं वह कहां से आ रहे हैं. सरकार अगर इस व्यवस्था को ऑनलाइन कर दे कि किस जिले में कितनी बिजली की सप्लाई हुई तो इससे पारदर्शिता आएगी.FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 13:57 IST

Source link