Pigmentation Removal: खूबसूरत और बेदाग स्किन किसे नहीं चाहिए. लेकिन, इसके लिए चेहरे पर दिखाई देने वाले काले-काले धब्बों से बचना बहुत जरूरी है. जिसे झाइयां भी कहा जाता है. चेहरे पर झाइयां आने से चेहरा दागदार दिखने लगता है और आपकी नैचुरल ब्यूटी खत्म होने लगती है. झाइयों को अंग्रेजी में पिग्मेंटेशन भी कहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिग्मेंटेशन या झाइयां आने के पीछे आपकी कौन-सी गलतियां हो सकती हैं.
Reasons of Pigmentation on Face: चेहरे पर झाइयां आने के कारणनीचे बताई गए हमारी गलतियां चेहरे पर झाइयां आने का कारण बन सकती हैं. जिसके बाद झाइयां हटाने की क्रीम लगा-लगाकर आप थक जाएंगे, इसलिए बेहतर है कि आप पहले से ही बचाव कर लें. आइए, इन स्किन केयर मिस्टेक के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: चेहरे पर इस चीज को लगाने से मिलेगा एकदम साफ रंग, मुंहासे और झुर्रियां भी होंगी दूर
1. धूप में रहनाकड़ी धूप या ज्यादा देर तक धूप में रहना स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि, धूप के कारण त्वचा में मेलेनिन का स्तर बढ़ सकता है. जिसके कारण स्किन पर गहरे दाग नजर आ सकते हैं. वहीं, सूरज की हानिकारक किरणें भी स्किन को नुकसान पहुंचा देती हैं और झाइयों का कारण बन सकती हैं. इसलिए, चेहरे पर सनस्क्रीन लगाकर ही धूप में निकलें.
2. निकोटीन का सेवनअगर आप स्मोकिंग या निकोटीन का अधिक सेवन करते हैं, तो चेहरे पर झाइयां आ सकती हैं. निकोटीन के सेवन से स्किन सेल्स डैमेज होने लगती हैं और झाइयों का कारण बन सकती हैं. इसलिए निकोटीन का सेवन कम करें.
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे गंदा आदमी, 67 साल से नहीं नहाया, ‘ना नहाने’ पर ऐसा हो जाता है हाल
3. परफ्यूम या स्प्रेअगर आप स्किन पर सीधा परफ्यूम या स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, तो यह गलती भी झाइयों का कारण बन सकती हैं. इस गलती के कारण त्वचा पर काले धब्बे आ सकते हैं. साथ ही सेंसिटिव स्किन पर खुजली या जलन की समस्या भी हो सकती है.
4. गलत कॉस्मेटिक प्रॉडक्टकॉस्मेटिक प्रॉडक्ट का इस्तेमाल बड़ी सावधानी से करना चाहिए. क्योंकि, गलत कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से ना सिर्फ जलन व खुजली हो सकती है. बल्कि, चेहरे पर झाइयां भी दिखने लगती हैं. इसलिए, अपने स्किन टाइप या किसी एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही कोई कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.