Dont Believe These Skin Care Myths About Mens Skin Know Men Skin Care | इन चीजों के कारण पुरुषों का हो रहा है बहुत बड़ा नुकसान, कभी ना करें भरोसा!!

admin

Share



Skin Care: अक्सर स्किन केयर के टॉपिक पर महिलाओं के बारे में ही बात की जाती है. लेकिन पुरुषों को भी स्किन केयर की बहुत जरूरत होती है. मगर होता उल्टा है कि पुरुष स्किन केयर से जुड़ी अफवाहों पर विश्वास करने लगते हैं, जिससे उनकी त्वचा खराब होने लगती है. अगर पुरुष अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखना चाहते हैं, तो इन अफवाहों पर विश्वास करना छोड़ दें. आइए मेन्स स्किन केयर टिप्स के बारे में जानते हैं.
Skin Care Tips: पुरुषों की स्किन खराब कर सकती हैं ये अफवाहेंडर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. राजश्री शरद के सोशल मीडिया पेज से शेयर हुई जानकारी के मुताबिक पुरुषों को इन स्किन केयर मिथ पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
मिथ 1- चेहरे पर साबुन लगानाफेस की स्किन शरीर की दूसरी त्वचा से ज्यादा सेंसिटिव होती है, इसलिए साबुन उसका नैचुरल ऑयल छीनकर मुंहासों का कारण बन सकती है. इसके अलावा, यह पुरुषों की दाढ़ी को भी ड्राई बना सकती है. इसकी जगह आप एक माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मिथ 2- पुरुषों को मॉइश्चराइजर की जरूरत नहीं होतीयह बिल्कुल गलत अफवाह है, क्योंकि हर किसी को मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. चाहे आपकी स्किन ऑयली ही क्यों ना हो. अगर आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो त्वचा उसकी जगह अतिरिक्त तेल बनाने लगती है और स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं. जिससे मुंहासे आ सकते हैं.
मिथ 3- पुरुषों को बढ़ती उम्र के लक्षण नहीं होतेपुरुषों को 30 साल की उम्र पार करने के बाद एंटी-एजिंग प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. वरना उन्हें झुर्रियों की समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ सकता है.
मिथ 4- ज्यादा झाग वाली शेविंग क्रीम अच्छी होती हैपुरुषों को लगता है कि शेविंग क्रीम से जितना ज्यादा झाग निकले, तो वह अच्छा होता है. लेकिन उसकी जगह उन्हें शेविंग में एलोवेरा और ग्लिसरीन जैसी चीजों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि अच्छी शेव मिल सके.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link