donald trump has been diagnosed with skin condition actinic keratosis | खतरनाक बीमारी से जूझ रहे डोनाल्ड ट्रंप, नजरअंदाज किया तो बुरे हो सकते हैं हालात!

admin

donald trump has been diagnosed with skin condition actinic keratosis | खतरनाक बीमारी से जूझ रहे डोनाल्ड ट्रंप, नजरअंदाज किया तो बुरे हो सकते हैं हालात!



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हेल्थ रिपोर्ट काफी चर्चा में है. राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का पहला हेल्थ चेकअप हुआ है जो कि व्हाइट हाउस में लगभग 5 घंटे तक चला. मेडिकल रिपोर्ट्स में सामने आया है कि उन्हें कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर समेत  एक्टिनिक केराटोसिस  स्किन संबंधी समस्या है. आइए जानते हैं  एक्टिनिक केराटोसिस समस्या क्या है. 
क्या एक्टिनिक केराटोसिस   एक्टिनिक केराटोसिस  सूरज की रोशनी में ज्यादा देर रहने से होती है. इस कंडीशन में स्किन पर खुरदुरे और पपड़ी जैसे धब्बे बन जाते हैं, इस बीमारी से स्किन कैंसर नहीं है लेकिन समय पर इलाज ना किया जाए तो कैंसर का रिस्क हो सकता है. एक्टिनिक केराटोसिस  को सोलर केराटोसिस के नाम से भी जाना जाता है. 
किन लोगों को एक्टिनिक केराटोसिस होने का जोखिम है अधिक धूप में ज्यादा समय तक रहने से एक्टिनिक केराटोसिस की समस्या हो सकती है.  जिन लोगों के बाल रेड या ब्लॉन्ड कलर के होते हैं उन लोगों को एक्टिनिक केराटोसिस होने की संभावना अधिक होती है.  जिन लोगों का रंग साफ होता है उन्हें भी एक्टिनिक केराटोसिस होने का चांस अधिक हो सकता है. 
एक्टिनिक केराटोसिस के लक्षणएक्टिनिक केराटोसिस होने पर स्किन पर छोटे दाने, ड्राई और उबरे हुए धब्बे दिखाई देते हैं. स्किन रंग लाल या पीला हो जाता है. स्किन पर खुजली और जलन होना. एक्टिनिक केराटोसिस के लक्षणों में शामिल हैं:
एक्टिनिक केराटोसिस का इलाज एक्टिनिक केराटोसिस का इलाज डॉक्टर द्वारा किया जाता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए डॉक्टर कई थेरेपी और क्रीम लगाने की सलाह देते हैं. स्किन संबंधी किसी भी समस्या से निजात पाने के लिए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. घरेलू उपाय करने से बचना चाहिए. 
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link