Last Updated:April 09, 2025, 18:48 ISTबागपत के किसान राजेश कुमार ने पारंपरिक खेती छोड़कर टमाटर की खेती अपनाई और अब हर साल 2 लाख रुपए कमा रहे हैं. उन्होंने यूट्यूब से जानकारी लेकर दिल्ली से बीज मंगवाए और 5 बीघा भूमि पर खेती शुरू की.X
टमाटर की खेती.हाइलाइट्सबागपत के किसान राजेश कुमार ने टमाटर की खेती से सालाना 2 लाख कमाए.राजेश ने यूट्यूब से जानकारी लेकर दिल्ली से बीज मंगवाए.टमाटर की खेती में कम लागत और अधिक मुनाफा होता है.बागपत: जिले के किसान ने पारंपरिक खेती छोड़कर टमाटर की खेती को अपनाया और अब हर साल लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहा है. बीते पांच सालों से वह लगातार 5 बीघा भूमि पर टमाटर उगा रहा है और सालाना करीब दो लाख रुपए की कमाई कर रहा है. बागपत के खेकड़ा कस्बे के रहने वाले किसान राजेश कुमार ने बताया कि पहले वे गन्ना, गेहूं और धान की खेती करते थे, लेकिन इनमें लाभ बहुत कम होता था. लगातार घाटे के चलते उन्होंने यूट्यूब के जरिए टमाटर की खेती के बारे में जानकारी ली और दिल्ली से टमाटर के बीज लाकर अपने खेतों में इसकी शुरुआत की.
लागत कम मुनाफा ज्यादाराजेश बताते हैं कि टमाटर की खेती में कम समय और कम लागत लगती है, जबकि मुनाफा कई गुना होता है. वे दो किस्मों के टमाटर उगाते हैं और एक सीजन में लगभग दो लाख रुपए की आमदनी होती है.वे अपनी फसल का बड़ा हिस्सा दिल्ली, लोनी और बागपत की मंडियों में बेचते हैं, लेकिन उनकी 40 से 50 प्रतिशत फसल खेत से ही बिक जाती है, जिससे अतिरिक्त मुनाफा भी हो जाता है.
बाजार में बनी रहती है डिमांडराजेश कुमार का कहना है कि टमाटर की फसल में सिर्फ कीटों से बचाव की जरूरत होती है. यह फसल बहुत जल्दी तैयार हो जाती है और बाज़ार में इसकी अच्छी मांग बनी रहती है. इस समय उनके टमाटर का भाव ₹20 प्रति किलो है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है. इसके अलावा, उन्होंने अपनी खेती के जरिए कई अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया है.
Location :Baghpat,Uttar PradeshFirst Published :April 09, 2025, 18:48 ISThomeagricultureदो प्रकार के टमाटर की खेती कर सालाना लाखों रुपए का मुनाफा कमा…