हाइलाइट्सनाबालिग बहनों से रेप के मामले में पुलिस पर है आरोप. एसपी और सीओ को अदालत ने लगाई कड़ी फटकार.रेप केस में 2 सिपाही अरेस्ट, चौकी इंचार्ज अब भी फरार. हरदोई. दो नाबालिग दलित बहनों से दुराचार के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा एसपी राजेश द्विवेदी को फटकार लगाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी दो सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को यह जानकारी दी गई. हालांकि, यह बात सामने आई कि घटना का अन्य अभियुक्त सब-इंस्पेक्टर संजय सिंह पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका है.
इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से दी गई इस जानकारी के बाद न्यायालय ने याचिका को उद्देश्यहीन मानते हुए निरस्त कर दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान व न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह की खंडपीठ ने पीडिताओं की मां की ओर से दाखिल याचिका पर पारित किया.
याची की ओर से कहा गया था कि घटना 14 अप्रैल 2022 की है. आरोप है कि वादी का पति हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र में चौकी जहानीखेड़ा अंतर्गत किराए की जमीन पर ढाबा चलाता है. एफआईआर में कहा गया है कि संजय सिंह जहानीखेड़ा का चौकी इंचार्ज है, जबकि मनोज सिंह और प्रियांशु वहां सिपाही हैं. सभी ढाबे पर आते थे और वादी और उसकी बेटियों के साथ गंदी हरकत करते थे.
आरोप है कि घटना वाले दिन तीनों अभियुक्तों ने ढाबे पर शराब परोसने के लिए नाबालिग बहनों को बुलाया, जिसका विरोध करने पर वादी को मारा-पीटा. साथ ही दोनों नाबालिग बहन को ढाबे के पीछे उठाकर ले गए और दुराचार किया. यह भी आरोप है कि डीएम व एसपी से शिकायत करने के बाद भी घटना की एफआईआर नहीं दर्ज की गई. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
याचिका में कहा गया है कि कोर्ट के आदेश के बाद 21 अगस्त को हरदोई पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन पॉक्सो नहीं लगाया. काफी दिन बीत जाने के बावजूद अभियुक्त पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने एसपी और सीओ को तलब कर लिया.
गत 15 नवंबर को कोर्ट में हाजिर हुए एसपी व सीओ को न्यायालय ने फटकार लगाई. साथ ही एसपी को पीड़िता द्व मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान की अहमियत भी समझाई. शुक्रवार को पुनः सुनवाई के दौरान बताया गया कि दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in uttar pradesh, Hardoi News, Minor girl assault, Minor girl rape, Minor Girl Rape Case, UP newsFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 11:47 IST
Source link