Diwali Holidays 2024: दीपावली पर बच्चों की कटेगी मौज, देखिए किन-किन राज्यों में डबल छुट्टी

admin

Diwali Holidays 2024: दीपावली पर बच्चों की कटेगी मौज, देखिए किन-किन राज्यों में डबल छुट्टी

लखनऊ/ पटना/भोपाल/राजस्थानः दीपावली के त्योहार पर चाहे बच्चे हों या बड़े हर किसी को छुट्टी का इंतजार रहता है. सभी लोग धूमधाम से फेस्टिबल सेलिब्रेट करने की चाहत में रहते हैं. ऐसे में इस बार भाजपा शासित कई राज्यों में लोगों की मौज होने वाली है. क्योंकि प्रदेश सरकारों ने अपने-अपने राज्य में दीवाली की छुट्टी बढ़ा दी है. अब यहां एक नहीं बल्कि दो छुट्टियां मिलेंगी. यानी 31 अक्टूबर के साथ ही 1 नवंबर को छुट्टी घोषित की गई है. यूपी, बिहार समेत अन्य कई राज्यों में 1 नवंबर की अतिरिक्त छुट्टी का आदेश जारी किया गया.

बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 1 नवंबर को दिवाली अवकाश घोषित किया था. जिसके बाद राजस्थान में भी भजनलाल सरकार ने 1 नवंबर को सरकारी छुट्टी घोषित कर दी है. राजस्थान में कई कर्मचारी संगठनों ने छुट्टी की मांग को लेकर 24 अक्टूबर को मुख्य सचिव सुधांश पंत को ज्ञापन भी सौंपा था. इस पर कार्रवाई करते हुए अब फैसला लिया गया है. प्रदेश में पहले से 2 नवंबर गोवर्धन और 3 नवंबर भैया दूज की छुट्टी घोषित थी, सिर्फ 1 नवंबर वर्किंग डे बीच में आ रहा था. अब राज्य में 4 दिनों की छुट्टी हो गयी.

यह भी पढे़ंः Video: सरयू किनारे जमीं पर चमकेंगे सितारे, अयोध्या में वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी

किन-किन राज्यों में 2 दिन की छुट्टीप्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान में 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की छुट्टी घोषित की गई है. हालांकि यूपी की बात की जाए तो, यहां 1 नवंबर की छुट्टी है, लेकिन 9 नवंबर यानी शनिवार को सरकारी दफ्तरों में काम करना होगा. शनिवार की छुट्टी कैंसिल कर दी गई. जिसके बदले में 1 नवंबर को छुट्टी दी जा रही है. हालांकि स्कूल जाने वाले बच्चों की मौज कटेगी.

बिहार में छठ की भी छुट्टीबिहार में छठ त्योहार भी बड़ी धूमधान से मनाया जाता है, इसके मद्देनजर प्रदेश में 6 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक की छुट्टी तय की गई है. ऐसे में स्कूल 4 दिन छठ पूजा पर बंद रहेंगे. देश भर के अलग-अलग राज्यों में छुट्टी के बाद लोगों में खुशी की लहर है. 31 अक्टूबर को दीवाली मनाई जाएगी. कार्तिक अमावस्या की तिथि पर दोपहर 3 बजकर 52 मिनिट से शुभ मुहुर्त शुरू हो रहा है.
Tags: Bank holiday list, Diwali CelebrationFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 17:22 IST

Source link