Diwali Guidelines: दिवाली को लेकर फायर बिग्रेड तैयार, जानिए क्या है जनता से अपील?

admin

Diwali Guidelines: दिवाली को लेकर फायर बिग्रेड तैयार, जानिए क्या है जनता से अपील?



रिपोर्ट- विशाल झागाजियाबाद. खुशियों के त्योहार दिवाली (Diwali 2022) में कई बार एक छोटी सी गलती भी बड़े हादसे का रूप ले लेती है. इससे जान माल दोनों की बड़ी हानि होती है. पटाखे (Crackers) जलाते वक्त विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है, ताकि खुशियों का त्योहार खुशियों के साथ ही पूरा हो. इस बार दिवाली में खुशियों पर ग्रहण ना लगे इसके लिए गाजियाबाद अग्निशमन विभाग (Ghaziabad Fire Department) ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.दिवाली पर गाजियाबाद अग्निशमन विभाग की तैयारियों को लेकर News 18 Local ने फायर ऑफिसर कुंवर सिंह से अग्निशमन विभाग की तैयारियों पर चर्चा की. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश…अग्निशमन विभाग की क्या तैयारियां हैं?
दिवाली त्योहार को लेकर भारी उत्साह देखने को मिलता है. सब खुशी-खुशी त्योहार मनाएं यह हमारा पहला उद्देश्य होता है. लोगों को अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. फायर स्टेशन के अतिरिक्त महत्वपूर्ण 9 स्थानों पर कर्मचारी सहित फायर टेंडरों की तैनाती है, ताकि किसी भी हादसे की खबर मिलने के बाद घटना स्थान पर पहुंचने पर जरा सी भी देरी ना हो.

किन बातों का रखें विशेष ध्यान?
दिवाली में पूजा करने वक्त विशेष ध्यान रखें. ढीले कपड़े पहन कर आग के आसपास ना जाएं. घरों में मोमबत्ती व दिया बुझा कर ही सोएं. घरों के अंदर आतिशबाजी बिल्कुल ना करें.

जनता से विभाग की कोई अपील ?
हम लोगों से अपील और अपेक्षा करते हैं कि वह दिवाली को अग्नि सुरक्षा नियमों के अनुसार ही मनाएंगे. दिवाली पर आपको केवल ग्रीन पटाखे का ही इस्तेमाल करना चाहिए. पटाखे जलाते वक्त अपने आसपास पानी की व्यवस्था जरूर करें. कपड़ों में आग लगने के बाद बिल्कुल दौड़े नहीं बल्कि जमीन पर लुढ़कें और कंबल आदि से खुद को ढक लें. आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन करें.

औद्योगिक क्षेत्रों को लेकर क्या तैयारी है?
औद्योगिक क्षेत्रों में आग की घटना रोकने के लिए गंभीरता से मंथन किया गया है. स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह द्वारा दो फोम टेंडर उपलब्ध कराए गए हैं. सांसद निधि से इसी माह एक 12 सौ लीटर का फायर टेंडर मिलने जा रहा है. औद्योगिक इकाइयों में फायर हाइड्रेंट लाइन बिछाई जा रही है. इससे आग लगने पर तत्काल प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 10:58 IST



Source link