Diwali 2022: बच्चा पहली बार चला रहा है पटाखे तो इन बातों का रखें ख़ास ख्याल

admin

Diwali 2022: बच्चा पहली बार चला रहा है पटाखे तो इन बातों का रखें ख़ास ख्याल



हाइलाइट्सदिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है. बच्चों से पटाखे चलवाते वक्त एहतियात बरतना है ज़रूरी.Diwali 2022: घर-घर खुशियां बिखेरने वाले दिवाली के त्यौहार का सभी को इंतजार रहता है. हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली धूमधाम से सेलिब्रेट करने के लिए घरों में कई दिन पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं. नए कपड़े और घरों को खास तौर से सजाने के साथ ही खाने-पीने की भी काफी चीजें तैयार कर ली जाती हैं. बच्चों को खास तौर पर दिवाली का इंतजार रहता है क्योंकि इस दिन उन्हें मिठाइयों के साथ पटाखे चलाने का भी मौका मिल जाता है. पटाखे चलाकर हम अपनी खुशियों का इज़हार करते हैं. हालांकि पटाखे चलाने के दौरान एहतियात बरतना भी काफी जरूरी होता है.आपका बच्चा अगर पहली बार पटाखे चलाने जा रहा है तो पेरेंट्स होने के नाते आपको ज्यादा सतर्क रहना चाहिए. पटाखे छोड़ने के दौरान बरती गई थोड़ी सी लापरवाही किसी मुसीबत को बुलावा दे सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पटाखे छोड़ने के दौरान किसी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
पटाखे चलाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
छोटे पटाखे चलाएं – बच्चा अगर पहली बार पटाखे चला रहा है तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि उसे फुलझड़ी, रस्सी जैसे पटाखे ही चलाने को दें. उसे कभी भी ज्यादा आवाज या ज्यादा ताकत वाले बमों को नहीं चलाने दें.
बच्चे के साथ रहें मौजूद – बच्चा जब भी पटाखे चलाए फिर वह चाहे फुलझड़ी ही क्यों न हों, पेरेंट्स को हमेशा बच्चों के आसपास ही मौजूद होना चाहिए. ऐसे में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल बच्चे का बचाव किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: Diwali 2022: क्या इस बार छोटी और बड़ी दिवाली एक साथ मनाई जाएगी?
कपड़े – जब भी बच्चा पटाखे चलाए तो हमेशा उसे सूती कपड़े पहनाकर रखें. दिवाली के मौके पर पूरा परिवार अगर पटाखे चला रहा है तो सभी को सूती कपड़े ही पहनना चाहिए. दरअसल सिंथेटिक कपड़े तेजी से आग पकड़ते हैं वहीं सूती कपड़े देर से आग पकड़ते हैं. इसके साथ ही पटाखे चलाने के दौरान ढीले-ढाले कपड़े नहीं पहनना चाहिए.
फर्स्ट एड बॉक्स – जब भी बच्चों को आप पटाखे चलवाएं तो ध्यान रखें कि हमेशा पास में फर्स्ट एड बॉक्स मौजूद रहना चाहिए. अगर कोई जल जाए तो उसे तत्काल फर्स्ट एड बॉक्स की मदद से प्राथमिक उपचार दिया जा सकता है.

पानी से भरी बाल्टी – बच्चों से जब भी पटाखे चलवाएं तो हमेशा एक पानी की बड़ी बाल्टी भरकर हमेशा रखना चाहिए. किसी भी तरह की अनहोनी होने पर पानी की भरी बाल्टी बेहद काम आती है.
इसे भी पढ़ें: Diwali Rangoli Designs: घर है छोटा और धनतेरस, दिवाली पर बनानी है रंगोली तो ये डिजाइन करें ट्राई
खुली जगह – पटाखे चलाने के दौरान हमेशा खुली जगह का चयन करना चाहिए. बच्चे हों या बड़े सभी को खुली जगह पर ही पटाखे चलाना चाहिए. खासतौर पर बच्चों से अगर धमाका करने वाले पटाखे चलवा रहें हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि पटाखे में आग लगाकर बच्चे तेजी से वापस पलटकर लौट सकें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Diwali, Diwali Celebration, LifestyleFIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 18:28 IST



Source link