दिव्यांगों को अवेयर करता है इगल स्पेशली एबल्ड ग्रुप, सशक्तिकरण के लिए करता है विश्व भ्रमण

admin

दिव्यांगों को अवेयर करता है इगल स्पेशली एबल्ड ग्रुप, सशक्तिकरण के लिए करता है विश्व भ्रमण



आदित्य कुमार/नोएडा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi ncr)के लगभग 200 दिव्यांगों का ग्रुप दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए देश-विदेश में अपनी स्कूटी से यात्रा करते हैं. इनके हौसलों को जब आप देखेंगे तो आप इनको सलाम करेंगे. इस ग्रुप का मकसद दुनिया को यह बताना हैं कि वो किसी से कम नहीं हैं. कैसे करते है यह राइड और क्या है इसके पीछे की कहानी चलिए. जानते हैं विस्तार से.आमिर सिद्दीकी दिल्ली (Delhi) में रहते हैं, वो पेशे से शिक्षक हैं. उन्होंने ही दिव्यांगों के इस राइडिंग ग्रुप को बनाया है. आमिर बताते हैं कि यह ग्रुप पहले साल 2015 में बना था. इसका नाम हमने इगल स्पेशली एबल्ड ग्रुप रखा है. इसके माध्यम से हम पूरे देश में यात्रा करते हैं. एनसीआर समेत भारत के कई राज्यों (States in India)से हमारे टीम में लोग मेम्बर हैं.स्पेशली एबल्ड को करते हैं अवेयरन्यूज 18 लोकल से बात करते हुए आमिर बताते हैं कि हमारे राइड का कारण होता है लोगों को उनके अधिकारों के बारे में अवेयर करना. जो भी स्पेशली एबल्ड लोग हैं. उनके शिक्षा, उनके सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने की हमारी यह मुहीम है. इसमें हम खुद प्लान बनाकर खुद में खर्चे पर देश के अलग अलग हिस्से में यात्रा करते हैं. आमिर बताते हैं कि वो कोई भी हो सकता है, चाहे वह विसुअल या सुनने में कोई भी स्पेशली एबल्ड है तो हम उनके अवेयरनेश के लिए काम करते हैं.कहां-कहां कर चुके हैं यात्रारमेश चंद्र बताते हैं कि वो मूलतः वो फरीदाबाद (Faridabad) से हैं, लेकिन वह भी इस ग्रुप से जुड़े हुए हैं. जानकारी देते हुए बताते हैं कि हम पहले छोटे-छोटे राइड्स करते थे. हम आगरा या मथुरा चले जाते थे, लेकिन फिर हमने सोचा कि क्यों न थोड़ी बड़ी राइड की जाए? उसके बाद हमने 2019 में दिल्ली से मुंबई और मुंबई से दिल्ली के लिए पहली राइड की थी. उसके बाद हमने दिल्ली से कारगिल और कारगिल से दिल्ली और कई बड़ी राइड की है. अभी हम लोग दिल्ली से नेपाल, भूटान, जैसे देश की योजना बना रहे हैं. यहां भी हम अपने चार पहियों वाली स्कूटी से ही जाएंगे.अगर हमसे कोई जुड़ना चाहते हैं तो +919868750604 पर कॉल कर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 16:36 IST



Source link