रिपोर्ट- मंगला तिवारी
मिर्जापुर: एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गांव पहुंचकर उनकी माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के लिए विंध्याचल पहुंचे और विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान दिव्यांग और बुजुर्गों को मंदिर तक लाने वाली इलेक्ट्रिक कार को हरी झंडी दिखाया.
बता दें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे, जहां विकासखंड जमालपुर में स्थित कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गांव पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने स्वतंत्र देव सिंह की मां रामा देवी के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद 10 मिनट तक बंद कमरे में उन्होंने जल शक्ति मंत्री से बात कर सांत्वना दिया. इसके बाद वहां से हेलीकॉप्टर से मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए.
सीएम ने इलेक्ट्रिक कार को दिखाई हरी झंडीमिर्जापुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने दूर दराज से आने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग दर्शनार्थियों को मंदिर तक लाने वाली इलेक्ट्रिक वाहन को हरी झंडी दिखाई.
वहां पर मौजूद विंध्य कॉरिडोर के कार्यों को लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सीएम योगी को विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ कॉरिडोर को लेकर समीक्षा बैठक भी की और निर्देश दिया कि आगामी नवरात्र से पहले परिक्रमा पथ को पूर्ण करें, जिससे दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi, Divyang Election Manifesto, Hindu Temple, Mirzapur news, UP news, Vindhyavasini TempleFIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 07:45 IST
Source link