विकाश कुमार/ चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट प्रभु श्री राम की तपोस्थली रही है. यहां प्रभु श्री राम ने अपने वनवास काल के 11:30 वर्ष बिताए थे. ऐसे में चित्रकूट के दीपोत्सव में लाखों की तादाद में श्रद्धालु चित्रकूट की नगरी पर पहुंचते हैं. अगर आप भी चित्रकूट आने का प्लान बना रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा बताए गए इन रास्तों के अनुसार धर्म नगरी चित्रकूट की पावन धरती पर पहुंच सकते हैं और वहां दीपोत्सव कर सकते हैं.
ट्रेन से माध्यम से पहुंच सकते है चित्रकूट बता दें कि धर्म नगरी चित्रकूट आने के लिए आप ट्रेन के माध्यम से चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं. जहां उतरने के बाद आप टैक्सी स्टैंड से रामघाट पहुंचकर मंदाकिनी नदी के किनारे दीपदान कर दीप उत्सव का त्यौहार मना सकते हैं. अगर बस की बात करें तो आपको बस से कर्वी बस स्टैंड या बेड़ी पुलिया कर्वी पहुंचना होगा.जहां चलने वाली टैक्सी से आप 10 से 20 रूपए देकर रामघाट के तट पर पहुंच सकते हैं. बता दें कि यहां दीपोत्सव करने का काफी विशेष महत्व माना गया है. क्योंकि लंका विजय के बाद प्रभु श्री राम रामघाट के तट में आए थे.जहां उनके स्वागत के लिए दीपदान किया गया था. माना जाता है आज भी दीपावली के पर्व में श्री राम चित्रकूट आते हैं.प्लेन से भी पहुंच सकते है चित्रकूटजानकारी के लिए बता दे कि अगर आप दिवाली के पर्व में चित्रकूट में दीपदान करने का सोच रहे है. तो आप ट्रेन बस के अलावा हवाई जहाज से भी चित्रकूट पहुंच सकते है.लेकिन इसके लिए पहले आप को लखनऊ जाना होगा.जहां से आप को चित्रकूट आने के लिए प्लेन मिल जाएगी,चित्रकूट में प्लेन की सुविधा अभी हफ्ते में दो दिन के लिए ही चालू की गई है.जिसमें टिकट बुक कर के आप चित्रकूट के रामघाट में आ सकते है.FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 14:52 IST