प्रयागराज. पुलिस कमिश्नरेट के गंगानगर जोन के उतरांव थाना क्षेत्र के आराकला गांव में जमीनी विवाद में पांच दिन पहले हुई मारपीट में घायल सगे चाचा-भतीजे की इलाज के दौरान मौत हो गई. एक ही परिवार के दो व्यक्तियों की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सीएम योगी ने प्रयागराज डबल मर्डर में पीड़ित परिजनों को 5- 5 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता के दिए कहा है. दरअसल प्रयागराज में दीपक जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसमें दबंग ध्रुव यादव और विकास यादव ने पवन दुबे की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वहीं भतीजे का शव देखकर घायल चाचा जितेंद्र दुबे की भी हार्टअटैक से मौत हो गई. पुलिस ने पूरे मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि कई फरार बताए जा रहे हैं.
इस घटना में घायल 38 वर्षीय पवन दुबे की रविवार को इलाज के दौरान एसआरएन अस्पताल में मौत हो गई थी. पवन दुबे का शव जब घर पहुंचा तब मारपीट में घायल उसके चाचा 48 वर्षीय जितेंद्र प्रसाद दुबे ने भी दम तोड़ दिया. चाचा-भतीजे की मौत से गांव में गम का माहौल है. परिजन भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बगैर अंतिम संस्कार को राजी नहीं हुए. इसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच गए. डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा परिजनों के समझाने-बुझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए.
ये भी पढ़ें: ‘थूक-पेशाब जिहादी महाकुंभ से दूर ही रहें’, सरकार से पाबंदी लगाने की संतों की मांग पर घमासान
पीड़ित परिजनों ने मांगी सुरक्षा, आरोपी दंबगों ने सरकारी जमीन पर बनाए है मकानहालांकि परिजनों ने पुलिस और प्रशासन के सामने कुछ शर्ते भी रखीं हैं. पीड़ित परिजनों ने परिवार के सदस्यों को शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की मांग की है. इसके अलावा अभियुक्तों के द्वारा राजस्व ग्राम सभा और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मकान को भी ध्वस्त किए जाने की मांग की गई है. सार्वजनिक सड़क को इंटरलॉकिंग या पक्की काली सड़क बनाई जाने की मांग की गई है. इसके साथ ही मृतक परिवार के सदस्यों और आश्रितों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है. घटना में शामिल फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है. अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई ग्राम सभा व मृतक परिवार की भूमिधरी जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की गई है. इसके साथ ही दोनों मृतकों के आश्रितों को 50-50 लाख का मुआवजा दिए जाने की भी परिजनों ने मांग की है.
विवादित खेत पर दीपक जलाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ था विवाद गौरतलब है कि दीपावली के दिन आराकला गांव में 31 अक्टूबर को विवादित खेत पर दीपक जलाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें एक पक्ष ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया था. मारपीट की घटना में खेत में दीपक जलाने गए दूसरे पक्ष के दो लोग पवन दुबे और चाचा जितेंद्र प्रसाद दुबे गंभीर रूप से घायल हुए थे. इन्हीं दोनों की मौत हो चुकी है. उतरांव थाना पुलिस ने अब तक इस मामले में पांच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनील कुमार, ध्रुव शंकर, रविशंकर, धारा सिंह और विकास यादव शामिल हैं. पुलिस नामजद अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है.
Tags: Allahabad news, CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi adityanath news, Cm yogi news today, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News Today, Prayagraj Police, Prayagraj Sangam, Prayagraj Violence, UP crime, Up crime newsFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 24:03 IST